Rajeev Chandrasekhar in Express Adda: केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि घिसे पिटे और खराब हो चुके उत्पाद को रीब्रांडिंग करके दोबारा बेचे जाने पर अब लोग स्वीकार नहीं करते हैं। कहा देश की जनता अब इस बात को अच्छी तरह समझती है कि जो चीज 15-16 वर्षों से नहीं चल पा रही है उसका नाम बदल देने से वह नहीं बदल जाएगी। विपक्ष को यह भ्रम है कि वह नाम बदलकर जनता का तेजी से समर्थन पा जाएगी तो उनके लिए हमारी शुभकामना है, लेकिन ऐसा नहीं होगा। राजीव चंद्रशेखर इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के कार्यक्रम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में ग्रुप के कार्यकारी निदेशक (Executive Director) अनंत गोयनका के साथ बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही।
कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि भारत के लोग पुरानी चीज को रीब्रांडिंग किये जाने पर खरीदेंगे।
मंत्री ने कहा- लोग सच और झूठ को समझते हैं, उन्हें भ्रम में नहीं रख सकते हैं
उन्होंने कहा कि जनता यह समझ रही है कि यूपीए को INDIA कर देने से उनके नेताओं का चाल-चरित्र नहीं बदल जाएगा। जनता अब ठोस और टिकाऊ चीज चाहती है। रीब्रांडिंग और रीबैजिंग से बदलाव नहीं होते हैं। हमारा लोकतंत्र मजबूत है और वह ऐसी बातों में नहीं फंसता है। लोग सच और झूठ को समझते हैं, उन्हें भ्रम में नहीं रखा जा सकता है।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की हाल की अमेरिकी यात्रा निश्चित रूप से भारतीय तकनीकी क्षेत्र में इस बात की एक बड़ी पुष्टि है कि भारतीय नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र वास्तव में उस युग में आ गया है, जहां अब हमें निश्चित रूप से बराबर नहीं बल्कि महत्वपूर्ण क्षेत्र में भागीदार माना जा रहा है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। हम ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की ओर से तेजी से बढ़ रहे हैं। हमारी अर्थव्यवस्था में इसका असर साफ देखा जा रहा है।
भारत खुद को सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स हब के रूप में स्थापित करना चाहता है, इसलिए एक कुशल कार्यबल की अत्यंत आवश्यकता है, और एआई जैसी नए युग की प्रौद्योगिकियां मानव नौकरियों के लिए संभावित खतरा पैदा कर रही हैं, आने वाले वर्षों में श्रमिकों के लिए ऑनलाइन स्थान के लिए प्रासंगिक कौशल एक महत्वपूर्ण चुनौती होगी।
