केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने बीच सड़क पर एसडीओ की गाड़ी रुकवाकर पब्लिक के सामने ही उन्हें खरी-खोटी सुनाई। मंत्री ने कहा, “गलतफहमी में मत रहिए। मैं यहां का सांसद हूं और आपके घर पर भी पहुंच सकता हूं।” दरअसल गिरिराज सिंह बाढ़ राहत कार्य में सरकारी अफसर द्वारा किए जा रहे भेदभाव के आरोपों से नाराज थे। लिहाजा, उन्होंने लोगों के सामने ही एसडीओ को बुलवाया और हड़काया। मंत्री ने उन पर तंज भी कसा, “ये तो बड़े अफसर हैं, बाबू हैं। गाड़ी से कैसे उतरेंगे।”

गिरिराज सिंह ने कहा, “आपकी जितनी तारीफ हमने रास्तेभर सुनी है, वो दोबारा न सुनें तो बेहतर होगा। आप सरकारी अफसर हैं, सारे लोग आपके लिए बराबर है। 2016 में यहां कैम्प लगा था अगर कैम्प नहीं लगा तो आपके घर पर आकर धरना दूंगा। पूरे पांच पंचायत हैं, जिसका वास इधर है, चास उधर है।” जब बीच में लोग बोलने लगे तो केंद्रीय मंत्री ने उन्हें टोका कि आप बात कर लीजिए यो मुझे बात कर लीजिए। मंत्री की डांट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है।

सिंह ने कहा, “गलतफहमी में मत रहिए। मैं जिस दिन तक सांसद रहूंगा, सांसद की भूमिका में रहूंगा और अपने को एसडीओ तक ही मानिए। हम जनप्रतिनिधि हैं। हमसे भी ज्यादा आपकी जिम्मेदारी बनती है। चारे की व्यवस्था कीजिए, डीएम से बात कीजिए। मैं चीफ सेक्रेटरी से बात करूंगा, सीएम से भी बात करूंगा।”

देखें वीडियो:


बता दें कि गिरिराज सिंह को स्थानीय लोगों ने बाढ़ राहत में भेदभाव की शिकायत की थी, इसके बाद उन्होंने एसडीओ को बुलवाया था। इस दौरान एसडीओ वहां चुपचाप मंत्री की बात सुनते रहे और जी सर, जी सर करते रहे। राज्य के उत्तरी क्षेत्र के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें बेगूसराय जिला भी शामिल है। सरकार ने बाढ़ और सुखाड़ प्रभावित इलाकों में राहत-कार्य की पर्याप्त व्यवस्था की है लेकिन उसकी बंदरबाट हो रही है। गिरिराज सिंह बेगूसराय से पहले नवादा के सांसद थे लेकिन भोला सिंह के निधन के बाद पार्टी ने उन्हें 2019 में बेगूसराय से उतारा था।