भारत में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। हालात यह है कि देश में हर 9 में एक व्यक्ति इस समय बेरोजगारी की मार झेल रहा है। भारत में पिछले साल जून में बेरोजगारी दर कम हुई थी। लेकिन इस साल देश की अपंग अर्थव्यवस्था के चलते बेरोजगारी दर बढ़ती ही जा रही है। दिसंबर के आंकड़ों के मुताबिक भारत में बेरोजगारी 6 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची गई है।
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर में बेरोजगारी छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। सीएमआईई ने दिसंबर में देश की बेरोजगारी दर 9.06 प्रतिशत आंकी है। जो नवंबर में 6.51 प्रतिशत थी। वहीं ग्रामीण बेरोजगारी दर भी नवंबर में 6.26 प्रतिशत से बढ़कर दिसंबर में 9.15 प्रतिशत हो गई है।