बीटेक और एमटेक की पढ़ाई कर रहे छात्रों को केंद्र सरकार के सड़क और परिवहन मंत्रालय में विशेष प्रशिक्षण पाने का मौका मिलेगा। इन छात्रों को राजमार्ग परियोजनाओं से जोड़कर यह समयबद्ध प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंत्रालय के मुख्य अभियंता एके कुशवाह ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं। ये आदेश राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय समेत सभी संबंधित विभागों को भेजे गए है।

योजना के तहत मंत्रालय के द्वारा बीटेक और एमटेक के सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को 2023- 24 में प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित छात्रों को मंत्रालय के पास आन लाइन आवेदन करने होंगे। ये आवेदन 15 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे। यह प्रशिक्षण राजमार्ग पर काम कर रही कंपनियों के साथ होगा।

इस प्रशिक्षण की समय सीमा तीन माह या 12 सप्ताह सुनिश्चित की गई। सरकार का मानना है कि इस प्रशिक्षण से छात्रों को भविष्य के लिए तकनीकी बारीकियां समझने का मौका मिलेगा। प्रशिक्षण के लिए संबंधित छात्र के पास कम से कम सत्तर फीसद तक अंक होना जरूरी रहेगा। तय कार्य योजना के तहत आवेदन करने वाले छात्रों को एनएचएआइ, एचएचआइडीसीएल, बीआरओ समेत राज्यों के लोक निर्माण विभाग से संबंधित परियोजनाओं पर काम करने का मौका दिया जाएगा। छात्रों का चयन योग्यता के आधार पर होगा। इन छात्रों को मंत्रालय के माध्यम से स्रातक करने वाले छात्रों को दस हजार और स्रातकोत्तर वाले छात्रों को पंद्रह हजार रुपए का प्रशिक्षण शुल्क भी दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त अपना प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले छात्र को एक प्रमाणपत्र भी जारी किया जाएगा जो कि उसके अनुभव के आधार पर छात्र को अधिक अंक प्राप्त करने में सहायक होगा। सड़क परिवहन मंत्रालय देश भर में निजी एजंसियों के सहयोग से कई अहम परियोजनाओं पर काम कर रहा है और इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत 2500 करोड़ रुपए से अधिक है। इन परियोजनाओं में पुल, सुरंग, दो हजार मीटर तक के एलिवेटिड मार्ग आदि शामिल हैं।