20 मई 2016 को मोदी सरकार के दो साल पूरे होने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के लिए बड़े-बड़े दावे किए थे। इसके अलावा लाल किले की प्रचीर से उन्‍होंने 2019 तक भारत को स्‍वच्‍छ करने की घोषणा भी की थी। आइए जानते हैं दो साल के कार्यकाल में इन दोनों मोर्चों पर मोदी सरकार की क्‍या उपलब्धियां रहीं…

-आईएमएफ ने गिरती वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था के बीच भारत को ‘ब्राइट स्‍पॉट’ की संज्ञा दी।

-विदेशी मुद्रा भंडार 350 अरब डॉलर के साथ सर्वकालिक ऊंचे स्‍तर तक पहुंच गया।

-वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.5 प्रतिशत करने का लक्ष्‍य रखा था। हालांकि, उन्‍होंने सामाजिक क्षेत्र पर काफी खर्च किया है।

-इस साल के अंत तक मौजूदा वित्‍तीय घाटा जीडीपी का 1.4 प्रतिशत रहने का अनुमान

-मोदी सरकार के दूसरे साल में जीडीपी ग्रोथ 7.6 प्रतिशत। कृषि विकास दर 1.1 प्रतिशत। इंडस्‍ट्री ग्रोथ 7.3 प्रतिशत और सर्विस सेक्‍टर की ग्रोथ 9.2 प्रतिशत रही।

स्‍वच्‍छ भारत अभियान

-50 लाख 70 हजार 513 लोगों ने घरों में शौचालय के लिए सरकार के पास अर्जी दी।

-24 लाख 65 हजार 089 शौचालय बनवाने का काम शुरू हो चुका है।

-13 लाख 26 हजार 226 शौचालय अभी तक बनाए जा चुके हैं।

-1 लाख 40 हजार 876 सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों बनाने का कार्य शुरू किया। इनमें से 68 हजार 506 का कार्य पूरा हो चुका है।