जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं। इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। लेकिन कार्रवाई में सेना के भी दो जवान शहीद हो गए। इसके अलावा एक जवान जख्मी भी है। सेना ने आतंकियों के पास से दो AK47 राइफल और ग्रेनेड लॉन्चर मिला है। जवान इस इलाके में घुसपैठ की जानकारी मिली थी। इसके बाद जवान यहां तलाशी अभियान चला रहे थे। उस वक्त ही मुठभेड़ हुई।
इससे पहले मंगलवार को नौगाम सेक्टर में ही नौगाम सेक्टर में चार आतंकियों को मार गिराया था और एक को जिंदा पकड़ लिया था। सेना ने बताया था कि सभी आतंकी विदेशी हैं।
Correction: 2 terrorists killed in the encounter in Kupwara (J&K). Two soldiers lost their lives and one got injured during the gunfight.
— ANI (@ANI) July 30, 2016
Naugam Sector: Two soldiers lost their lives during the gunfight. One soldier injured. Two AK rifles, One UBGL recovered.
— ANI (@ANI) July 30, 2016

