जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं। इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। लेकिन कार्रवाई में सेना के भी दो जवान शहीद हो गए। इसके अलावा एक जवान जख्मी भी है। सेना ने आतंकियों के पास से दो AK47 राइफल और ग्रेनेड लॉन्चर मिला है। जवान इस इलाके में घुसपैठ की जानकारी मिली थी। इसके बाद जवान यहां तलाशी अभियान चला रहे थे। उस वक्त ही मुठभेड़ हुई।

इससे पहले मंगलवार को नौगाम सेक्‍टर में ही नौगाम सेक्‍टर में चार आतंकियों को मार गिराया था और एक को जिंदा पकड़ लिया था। सेना ने बताया था कि सभी आतंकी विदेशी हैं।