श्रीनगर-जम्‍मू नेशनल हाइवे पर स्‍थ‍ित पंपोर के आंत्रप्रेन्‍योर्स डेवलपमेंट इंस्‍ट‍िट्यूट में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। इसमें दो जवान शहीद हो चुके हैं। उधर, इमारत के अंदर फंसे सभी लोगों को निकाल लिया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पुलवामा जिले के पम्पोर शहर में ईडीआई परिसर के पास सीआरपीएफ की एक बस पर गोलीबारी की जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की। आतंकियों की शुरूआती गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो जवान मारे गए, जबकि कई घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल से भागते हुए कम से कम तीन आतंकी ईडीआई परिसर में घुस गए, जहां उस समय 100 से ज्यादा छात्र प्रशिक्षण ले रहे थे। उन्होंने बताया कि परिसर में करीब 50 कर्मचारी भी थे। उन्होंने कहा कि ईडीआई परिसर के आसपास घेराबंदी मजबूत करने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भेजे गए हैं।