Tunisha Sharma Suicide: टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा (TV Actress Tunisha Sharma) ने टीवी सीरियल के एक शो के सेट पर आत्महत्या कर ली। तुनिशा ने अली बाबा दास्तान-ए-काबुल (Ali Baba Dastaan-e-Kabul) में शहजादी मरियम की भूमिका निभाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री ने 20 साल की उम्र में शनिवार (24 दिसंबर) को अपने टीवी शो के सेट पर सुसाइड कर लिया। उनका शव मेकअप रूम में पंखे से लटका मिला।
Bollywood News-मेकअप रूम में की आत्महत्या:
बता दें कि तुनिशा शर्मा ने छोटी सी ही उम्र में एक्टिंग के करियर में अपनी पहचान बना ली थी। उन्होंने कई पॉपुलर सीरियल और फिल्म में काम किया था। उनके अचानक सुसाइड करने की खबर से उनके फैंस को गहरा झटका लगा है। गौरतलब है कि शो के सेट पर मेकअप रूम में तुनिशा ने खुद की जिंदगी खत्म कर ली। वहीं तुनिशा शर्मा के निधन पर उनके फैंस अभिनेत्री के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कमेंट के जरिए शोक व्यक्त कर रहे हैं।
अली बाबा दास्तान-ए-काबुल में शहजादी मरियम की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा, एक्ट्रेस ने खुद को मेकअप रूम में पंखे से लटका लिया था। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक तुनिशा अपने को-स्टार शीजान मोहम्मद खान के मेकअप रूम में थीं। वहीं अपना शॉट देने के बाद जब शीजान अपने मेकअप रूम में लौटे तो उनका रूम लॉक था। जिसके बाद तुनिशा को बार-बार आवाज लगाई गई। इसके बाद भी गेट न खुलने परदरवाजा तोड़ा गया और तुनिषा को अस्पताल ले जाया गया।
तुनिशा की मां का आरोप:
वहीं तुनिशा शर्मा की मौत पर उनकी मां ने अभिनेता शीजान मोहम्मद खान पर आरोप लगाया है। बता दें कि तुनिशा शर्मा की मां ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। मां का कहना है कि शीजान से पीड़ित हो कर तुनिशा ने आत्महत्या की है।
पुलिस का क्या कहना है?
वालीव पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा, “टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से इसकी जांच करेगी। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस उस दौरान सेट पर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ कर रही है।”
जानकारी के मुताबिक तुनिशा शर्मा, एक्टर शिविन नारंग के साथ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही थीं। हालांकि उनके सुसाइड करने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि कैटरीना कैफ-विद्या बालन जैसी एक्ट्रेस की फिल्मों में भी तुनिशा शर्मा नजर आ चुकी थीं। इतनी छोटी सी ही उम्र में उनका इस दुनिया से चले जाना, बॉलीवुड जगत के लिए सदमे जैसा है।
Tunisha Sharma-फिल्मों में भी दिखी थीं तुनिशा शर्मा:
टीवी शो के अलावा तुनिशा शर्मा ने फितूर, बार बार देखो, कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह और दबंग 3 जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था। तुनिशा ने जहां फितूर और बार-बार देखो में युवा कैटरीना कैफ की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म दबंग 3 में भी कैमियो रोल अदा किया था।
इन टीवी शो में तुनिशा शर्मा ने किया था काम:
तुनिशा ने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पुंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शो में भी काम किया था।