मशहूर ट्रांसजेंडर एक्टर बिशेष हुईरेम को मणिपुर के मंत्री के लोगों ने मारा। जिस मंत्री के लोगों पर बिशेष हुईरेम की पिटाई करने का आरोप है उनका मोईरांगेथम ओकेंद्रो है। ओकेंद्रो ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री हैं। दरअसल, दोनों पक्षों के बीच लड़ाई सड़क पर रास्ता ना मिलने की वजह से हुई। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, हुईरेम सोमवार (12 सितंबर) को रात को तकरीबन 10 बजे अपने एक दोस्त को घर ड्राप करने के लिए जा रही थी। लेकिन रास्ते में एक सड़क को मंत्री ओकेंद्रो के लोगों ने ब्लॉक कर रखा था। हुईरेम के मुताबिक, ओकेंद्रो का काफिला उस वक्त सामने से आ रहा था और उसने सड़क को इस तरह से ब्लॉक किया हुआ था कि कोई गाड़ी नहीं जा सकती थी। इसपर हुईरेम ने उन लोगों से गाड़ी हटाने को कहा तो कहासुनी शुरू हो गई। लेकिन अंत में हुईरेम को ही गाड़ी हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा। लेकिन जिस वक्त हुईरेम गाड़ी बैक कर रही थी तब मंत्री के लोग उन दोनों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे। इसके बाद मारपीट भी शुरू हो गई। ओकेंद्रो पर आरोप है कि वह मारपीट को वहीं खड़े देखते रहे। हुईरेम ने यह सब मंगलवार को इंफाल में एक प्रेम कॉन्फ्रेंस करके बताया।
अगले महीने Miss International Beauty Queen के लिए जाना है: हुईरेम को 2016 में होने वाली मिस इंटरनैशनल क्वीन के कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए जाना है। वह प्रतियोगिता अगले महीने थाईलैंड में होनी है। इसमें 27 साल की हुईरेम के अलावा बाकी देशों के 54 और ट्रांसजेंडर आएंगे हैं। प्रतियोगिता के लिए कुल 155 लोगों का नाम आया था। हुईरेम मणिपुर की शुमंग लीला में हिस्सा लेकर मशहूर हुई हैं। उसमें महिलाओं के रोल पुरुष करते हैं। मणिपुर राज्य की सुमंग लीला काउंसिल ने मंत्री को धमकी दी है कि अगर उन्होंने अपने लोगों ने खिलाफ कार्रवाई नहीं कि तो वे मुश्किल में आ जाएंगे।