ओडिशाा के एक जिला कलेक्टर ने अपने ऑफिस के लोगों के लिए एक निराला फरमान सुनाया है। इस फरमान में कहा गया है कि वहां आने वाले लोग टी-शर्ट और जीन्स पहनकर नहीं आ सकते। यह बात ओडिशा ने कोर्पुट जिले के कलेक्टर वी जयकुमार ने कही है। उनकी तरफ से इसको नोटिस बनाकर दीवार पर चिपका भी दिया गया है। नोटिस के मुख्य प्वाइंट्स हैं, ‘लोग अच्छे कपड़े पहने हुए होने चाहिए। उनका मोबाइल फोन भी साइलेंट पर होना चाहिए।’

नोटिस के बारे में जानकारी लेने के लिए जब जयकुमार को इंडियन एक्सप्रेस की तरफ से फोन लगाया गया तो उन्होंने उठाया नहीं। खबरों के मुताबिक, हाल ही में उन्होंने जींस-टी शर्ट पहनने पर एक जूनियर को डांटा भी था। इसके अलावा भी वह कई बार लोगों को टी-शर्ट पहनने पर डांट चुके हैं। जयकुमार पर आरोप है कि उन्होंने कहा था, ‘क्या यह तुम्हारा घर है?’

कोर्पुट में 50 प्रतिशत लोग आदिवासी हैं और वे लोग धोती-कुर्ता पहनना पसंद करते थे। वही आदिवासी जाति के युवा लोग अब जींस, टी-शर्ट पहनने लगे हैं। वे सभी लोग इस नोटिस का विरोध कर रहे हैं। आदिवासियों के नेता और वहां से सासंद जयराम पंगी ने कलेक्टर को सलाह दी है कि उन्हें हेडमास्टर की तरह बर्ताव ना करते हुए काम पर ध्यान लगाना चाहिए। जिले के एक आदिवासी स्टूडेंट ने कहा, ‘क्या कलेक्टर खुद को हेडमास्टर समझते हैं?’