टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क अपने फैसलों से पूरी दुनिया को चौंकाते रहते हैं। शुक्रवार(8 जुलाई) को ट्विटर डील कैंसिल करके उन्होंने फिर से सबको हैरत में डाल दिया। मस्क ने कहा कि वे ट्विटर को खरीदने के लिए अपने 44 बिलियन डॉलर की डील को खत्म कर रहे हैं। इसको लेकर मस्क ने आरोप लगाया कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट्स की जानकारी देने में विफल रही है।
हालांकि ट्विटर बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर का कहना है कि एलन मस्क और ट्विटर के बीच जो समझौता हुआ था, उसको लागू कराने के लिए हम कोर्ट का रुख करेंगे। टेलर ने कहा कि इस मर्जर को कंपनी किसी भी हाल में तय करना चाहती है। इसके लिए अब कानूनी रास्ता अख्तियार करेंगे।
टेस्ला प्रमुख द्वारा शुक्रवार को ट्विटर के नाम एक पत्र भेजा गया। जिसके अनुसार, “मस्क विलय समझौते को कैंसिल कर रहे हैं, क्योंकि विलय समझौतों का ट्विटर उल्लंघन कर रहा है। उसने कई प्रावधानों का पालन नहीं किया।” पत्र में कहा गया, “ट्विटर ने वो जानकारी मुहैया नहीं करवाई, जो कि मस्क दो महीने से मांग रहे हैं।” वहीं कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल ने जोर देकर कहा है कि कंपनी इस डील को पूरा करना चाहती है।
वहीं पत्र के जवाब में टेलर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ट्विटर बोर्ड, एलन मस्क के साथ सहमत कीमत और शर्तों पर डील को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस समझौते को पूरा करने के लिए कंपनी कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रही है। हमें विश्वास है कि हम डेलावेयर कोर्ट आफ चांसरी में विजय हासिल करेंगे।’
बता दें कि एलन मस्क और ट्विटर के बीच अप्रैल में 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 44 बिलियन डॉलर की डील हुई थी। हालांकि इससे बाद मस्क ने मई महीने में इस डील पर रोक लगा दी थी। उन्होंने अपनी टीम से ट्विटर के दावे कि ‘प्लेटफॉर्म पर 5% से कम खाते बॉट या स्पैम हैं’ का सच जानने के लिए कहा था। मस्क का आरोप है कि ट्विटर पर स्पैम खातों की संख्या बहुत अधिक होने की संभावना है। इसकी संभावना 90 फीसदी तक है।