हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद अहमद के भाई ने कबूल कर लिया है कि पकड़ा गया आतंकी उसका भाई ही है जो ढाई साल पहले घर से गायब हो गया था।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद के भाई असद ने कहा है कि हमें इस बात की जानकारी है कि वो भारत की कैद में है। असद ने गिड़गिड़ाते हुए यह भी कहा है कि, “एक बार ही सही, कृप्या हमारी सज्जाद से बात करा दो।”

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते सेना ने लश्कर ए तैयबा के आातंकी सज्जाद को एक गुफा से पकड़ा था, वह मिर्ची बम के चलते पकड़ा गया था।

एक महीने के अंदर जिंदा पकड़ा गया सज्जाद दूसरा पाकिस्तानी आतंकी है। इससे पहले सेना के हाथ नावेद नाम का आतंकी लगा था।