जम्‍मू और कश्‍मीर के बारामूला में सेना की उरी ब्रिगेड पर रविवार को सुबह आतंकियों ने हमला किया। सेना और आतंकियों के बीच जारी फायरिंग में सेना ने सभी आतंकियों को मार गिराया है। वहीं इस हमले में सेना के 17 जवान शहीद होने की खबर है।  सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विदेश दौरे रद्द कर दिए हैं। गृहमंत्री ने रविवार को अपने आवास पर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। आतंकी हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ आज श्रीनगर का दौरा करेंगे।

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि कार्रवाई में चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आतंकवादियों ने सेना के ब्रिगेड हेडक्‍वार्टर्स पर रविवार तड़के धावा बोला। परिसर में सेना और आतंकियों के बीच भारी गोलाबारी चल रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जहां एनकाउंटर चल रहा है, वहां सेना की स्‍पेशल फोर्सेज को लैंड कराया गया है। द इंडियन एक्‍सप्रेस से बातचीत में एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ”सेना ने हमें बताया कि सेना के आठ कर्मचारी घायल हैं, जिनमें से दो गंभीर हैं।” उन्‍होंने कहा कि हमला सुबह 5.15 बजे हुआ।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कश्‍मीर के हालात देखते हुए अपना रूस और अमेरिका दौरा रद कर दिया है। घाटी में हिंसा की वजह से आतंकी हमलों में बढ़ोत्‍तरी हुई है। उरी में 12वां ब्रिगेड हेडक्‍वार्टर्स लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के नजदीक स्थित है। पुलिस को संदेह है कि हमला फिदायीनों ने किया है। हेडक्‍वार्टर में अभी 3-4 आतंकियों के होने का शक जताया जा रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।