बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले एक व्हाट्स नंबर 9470001346 जारी किया था और कहा कहा था कि अगर पथ निर्माण विभाग की सड़क खराब है तो इस नंबर पर उसकी तस्वीर भेंजे। मैसेज मिलते ही वहां की सड़क ठीक करवाी जाएगी।
तेजस्वी के नंबर जारी करने के बाद पंद्रह दिनों के अंदर ही करीब 45 हजार से ज्यादा मैसेज आए हैं। इसमें सड़क सुधारने से ज्यादा हाय, हलो के लिए मैसेज आ रहे हैं, जिससे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव काफी परेशान हैं। ऐसे संदेश से सिर्फ मंत्री ही नहीं विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी बेहत परेशान हैं। तेजस्वी ने बताया कि लोग गली मोहल्ले के सड़क की तस्वीर भी इस पर भेज रहे हैं।
तेजस्वी को बिहार की लड़कियां भी पूर्व हैंडसम क्रिकेटर लिखकर मैसेज कर रही हैं और उनका प्रतिउत्तर का इंतजार कर रही हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को लगता है कि ये मेरा पर्सनल व्हाट्सएप नंबर है। इसलिए हाय, हैलो और बहुत कुछ लिख मैसेज भेज देते हैं। मजकिया लहजे में उन्होंने कहा कि अगर मैं शादीशुदा होता तो प्रॉबलम हो जाती। उन्होंने कहा कि मैं सिंगल हूं इसलिए इतना मैसेज झेल गए।
खबर के मुताबिक अभी तक सड़क की समस्या को लेकर सिर्फ 160 मैसेज ही आए हैं। उसमें भी ज्यादातर दूसरे विभागों के सड़कों की हैं। उन्होंने कहा कि वे संबंधित विभाग को अगर भेजेंगे तो समस्या का समाधान हो जाएगा। अभी भी लोगों में जानकारी का अभाव है।
