Tamil Nadu Election Results 2021 Constituency-wise: तमिलनाडु की 234 सीटों वाली विधानसभा के लिए हुए चुनाव में डीएमके ने शानदार प्रदर्शन किया है। डीएमके ने अकेले दम पर 133 सीटें हासिल की है। वहीं डीएमके के साथ गठबंधन में रही कांग्रेस ने भी 18 सीटों पर जीत दर्ज की है। 10 सालों से तमिलनाडु की सत्ता पर काबिज एआईडीएमके ने इस बार हैट्रिक लगाने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन किया था लेकिन जनता को यह गठबंधन रास नहीं आया। इस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की रैली के बावजूद भाजपा को सिर्फ 4 सीटें मिली। वहीं एआईडीएमके को भी सिर्फ 66 सीटें मिली।

चुनाव से पहले सीवोटर ने सर्वे किया था। इसके मुताबिक राज्य में कांग्रेस और डीएमके के गठबंधन को 161 से 169 सीटें मिलने का अनुमान था। वहीं एनडीए (AIADMK) को 53 से 61 सीटें मिलने का अंदाजा लगाया गया था। इस हिसाब से ओपिनियन पोल में राज्य में एमके स्टालिन के डीएमके+कांग्रेस की सरकार बन रही थी। एग्जिट पोल के मुताबिक यहां डीएमके सरकार बनाती दिख रही थी। एबीपी सी-वोटर के सर्वे में डीएमके अलायंस को 160-172 और एआईडीएमके अलायंस को 58 से 70 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी।

बता दें कि इस बार राज्य में कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम भी चुनाव लड़ रही थी। हालांकि ओपिनियन पोल के मुताबिक उनकी पार्टी कुछ खास प्रदर्शन करती दिखाई नहीं दे रही थी। कमल हासन खुद कोयंबटूर सीट से चुनाव हार गए। वीके शशिकला की पार्टी अम्मा मक्कल मनेत्र कझगम भी मैदान में थी और उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी ने एआईएमआईएम के साथ गठबंधन किया था। शशिकला को इस चुनाव में निराश ही होना पड़ा।

क्या था 2016 का परिणाम?
साल 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के नेतृत्व में अन्नाद्रमुक को शानदार जीत हासिल हुई थी। AIADMK ने 134 तो विपक्षी डीएमके ने 89 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसी के साथ जयललिता रेकॉर्ड छठीं बार मुख्यमंत्री बन गई थीं। जयललिता ने बीमार होने के बाद पन्नीरसेल्वम को मुख्यमंत्री बनाया था। शशिकला के जेल जाने के बाद पलानिस्वामी राज्य के मुख्यमंत्री बने।

         विधानसभा सीट                                         विजेता                        पार्टी 
तिरुचेंदुरअनिथा आर राधाकृष्णनडीएमके
गुडालुरपोन जयसीलनएआईडीएमके
कुन्नूरके रामचंद्रनडीएमके
अरककोनमएस रविएआईडीएमके
जोलरपेटके देवाराजीडीएमके
चेय्यरओ जोथीडीएमके
कुरिंजीपदी एम आर के पन्नीरसेल्वमडीएमके
थुरैयुरएस स्टालिनकुमारडीएमके
अलनगुड़ीशिवा वी मेय्यानाथानडीएमके
तिरुपत्तूरए नाल्लाथाम्बीडीएमके
कटापडीदुरेमुरगनडीएमके
तिरुचेंगोदुई आर इसवरनडीएमके
पूमपुहारनिवेधा एम मुरुगनडीएमके
पानरुतिटी वेलमुरगनडीएमके
तिरूप्पुर दक्षिणके सेल्वाराजडीएमके
कड्डलोरजी अय्यपनडीएमके
अनाईकट्टुए पी नंदकुमारडीएमके
सलेम उत्तरआर राजेंद्रनडीएमके
थिरुविदाईमरुदुरछेजियान गोविडीएमके
चेंगमएम पी गिरीडीएमके
बरगुरमाथियाअजहागन डीडीएमके
रानीपेटआर गांधीडीएमके
कुंबाकोनमअनबालागान जीडीएमके
किल्पेन्नाथुरके पितचंदीडीएमके
पद्मनाभापुरममानो थंगराज टीडीएमके
ओड्डानचत्रमआर सक्करपानीडीएमके
पलानीआई पी सेंथिल कुमारडीएमके
पेराम्बुरएम प्रभाहरणडीएमके
मन्नारगुडीटीआर बी राजाडीएमके
पल्लावरमकरुनानिथीडीएमके
कम्बमएन रामकृष्णनडीएमके
रामनाथपुरमकथरबचा मुथुरामलिंगमडीएमके
थिरुवरुरके पोंडी कलाईवणनडीएमके
थिरुवईयारुदुराई चंद्रशेखरनडीएमके
तिरुक्कोयिलुरके पोनमुदीडीएमके
चेपक तिरुवल्लिककेनीस्टालिन उदयनिधिडीएमके
कोलाथुरएम के स्टालिनडीएमके
नेवेलीसबा राजेंद्रनडीएमके
उथिरामेरुरके सुंदरडीएमके
कनग्यामएम पी स्वामीनाथनडीएमके
कलासापक्कमपी एस टी सरवणनडीएमके
विकरावंदीएन पुगाज़हेंथीडीएमके
कांचीपुरमसी वी एम पी इज्हाईलरसनडीएमके
होसुरवाय प्रकाशडीएमके
करुरवी सेंथिलबालाजीडीएमके
विल्लूपुरमआर लक्ष्मणनडीएमके
अम्बुरआर लक्ष्मीनाथनडीएमके
टीटाकुडीसी वी गणेशनडीएमके
थिरुवल्लूर वी जी राजेंद्रनडीएमके
मदुरै नार्थजी थालापथीडीएमके
हार्बरपी के सुरेन्द्रनडीएमके
अन्ना नगरएम के मोहनडीएमके
तिरुत्तानीएस चंद्रनडीएमके
मदुरावोयलके गणपतिडीएमके
जिंगीमस्थान के एसडीएमके
ताम्ब्रमराजा एस आरडीएमके
अरुप्पूक्कोत्तईके के एस एस आर रामचंद्रनडीएमके
अलान्दुरटी एम अंबरासनडीएमके
थंजावुरनीलामगम टी के जीडीएमके
पेराम्बुरशीकर आर डीडीएमके
अवाडीनसर एस एमडीएमके
तिरुचुलीथंगम थेनारासुडीएमके
पूनामल्लीकृष्णास्वामी एडीएमके
तिरुवन्नामलाईई वी वेलूडीएमके
अथूरतमिलनाडुडीएमके
थियागारायानगरकरुनानिथी जेडीएमके
धरमपुरमकायलविझी एनडीएमके
अरियालुरचिन्नप्पा केडीएमके
संकरणकोविलराजा ईडीएमके
राधापुरमएम अप्पावूडीएमके
ओट्टापिदारामशुनमूगै सीडीएमके
आंदीपट्टीए महाराजनडीएमके
वेल्लोरकार्थिकेयन पीडीएमके
सेंथामंगलमपुन्नूस्वामी केडीएमके
सिरकज्हीपन्नीरसेलवमडीएमके
पुद्दूकोत्तईवी मुथुराजाडीएमके
मानामदुरैतमिलरासी एडीएमके
वेदासनदूरगांधीराजन एसडीएमके
विरुगमपक्कमएमवी प्रभाकर राजाडीएमके
आरकोट जे एल इस्वराप्पनजे एल इस्वराप्पनडीएमके
मुधूकुलाथुरआर एस राजाकन्नाप्पनडीएमके
पेरियाकुलमके एस सरवानाकुमारडीएमके
परवुरानीअशोककुमार एनडीएमके
अरावाकुरीछीइलांगो आरडीएमके
पट्टूकोट्टआईअन्नादुरे केडीएमके
रोयापुरममुर्थि आर इदरिमडीएमके
तिरुपुत्तरए नल्लाथाम्बीडीएमके
थाउसंड लाइट्सइजलिहान एनडीएमके
वांडावासीअम्बेथकुमार एसडीएमके
विलाठीकुलममार्कनद्यान वीडीएमके
संकरापुरमउदयासुरियन टीडीएमके
गुम्मीदीपुंडीगोविंदराजन टी जेडीएमके
पलायमकोट्टीअब्दुल वहाब एमडीएमके
मडावरमसुधरासनम एसडीएमके
अनथियुरवेंकटचलम जीडीएमके
वासुदेवनल्लुरसाधन थिरुमलाईकुमार डॉक्टरडीएमके
राजापलायमथांगापांडियन एसडीएमके
उलुंदुरपेट्टाईमनिकन्नन ए जेडीएमके
कुन्नमशिवशंकर एस एसडीएमके
मदुरै साउथबूमीनाथन एमडीएमके
सत्तूररघुरमन ए आरआरडीएमके
मयलापुरवेलु धाडीएमके
परमकुडीमुरुगेसन एसडीएमके
पापनासमडॉ जवाहीरुल्लाह एम एचडीएमके
लालगुडीए सौन्दर्यराजनडीएमके
शोलावंदनवेंकटेशन एडीएमके
श्रीरंगमपलानीयंदी एमडीएमके
विरुधुनगर सीनिवासन ए आर आरडीएमके
कुलीथलआर मनिकमडीएमके
मुसीरीएन त्यागराजनडीएमके
सैदापेटसुब्रमण्यम एम एडीएमके
कृष्णारायापुरमसिवागामा सुंदरी केडीएमके
मदुरै सेंट्रलपलानीवेल त्यागाराजनडीएमके
शोज्हीगन्नालुरएस रविन्द्रमेशडीएमके
विल्लीक्कमए वेत्रीअजहागनडीएमके
तिरुप्पत्तुरके आर पेरियाकरुप्पनडीएमके
थिरुवोत्तियुरके पी शंकरडीएमके
अम्बत्तुरजोसेफ सैमुअलडीएमके
डॉ राधाकृष्ण नगरइबेनजीर जे जेडीएमके
थिरुवेरुमबुरअंबिल महेश पोय्यामोझिडीएमके
थूथुकोडीपी गीता जीवनडीएमके
तिरुचिरापल्ली पूर्वइनिगो इरुदयाराज एसडीएमके
थिरु वी का नगरशिवकुमार पीडीएमके
मांचाल्लुरएस कार्तिकेयनडीएमके
थिरुमयमएस रेगुपथीडीएमके
राशीपुरममठीवेंथन एमडीएमके
जयानोकोंडमकन्नन का सो काडीएमके
गुडीयट्टमअमुलु वीडीएमके
मनाप्परैअब्दुल समद पीडीएमके
इरोडमुथुस्वामी एसडीएमके
चेंगलापट्टूवारालक्ष्मी एमडीएमके
नमक्कलरामालिंगम पीडीएमके
इग्मोरआई परंथामेनडीएमके
मदुरै पूर्वमूर्ति पीडीएमके
तिरुचिरापल्ली पश्चिमके एन नेहरुडीएमके
कृष्णागिरीअशोककुमार केएआईडीएमके
मट्टूपल्लायमसेल्वाराज ए केएआईडीएमके
वेप्पनाहल्लीके पी मुनुस्वामीएआईडीएमके
नन्नीलमकामराज आरएआईडीएमके
वानियामबाड़ीजी सेंधिल कुमारएआईडीएमके
मादाथूकुलमसी महेंद्रनएआईडीएमके
अत्तुरए पी जयसंकरणएआईडीएमके
मदुरै पश्चिमराजू केएआईडीएमके
टीनडीवनमअर्जुनन पीएआईडीएमके
बोदिनायाकनूरओ पन्नीरसेलवमएआईडीएमके
वेदारणयमओ एस मनियनएआईडीएमके
कोविलपट्टीकदम्बुर राजूएआईडीएमके
श्रीविल्लीपुथुरमनराज ई एमएआईडीएमके
थिरुमंगलमउदयकुमार आर बीएआईडीएमके
चिदंबरमके ए पांडियनएआईडीएमके
डिंडीगुलसी श्रीनिवासनएआईडीएमके
संकरीएस सुन्दराजनएआईडीएमके
वानुरचक्रपानी एमएआईडीएमके
सालेम दक्षिणई बालासुब्रमण्यमएआईडीएमके
नीलाकोत्ताईएस थेनमोझीएआईडीएमके
पलाकोडअनबालागन के पीएआईडीएमके
उठानगरईटी एम तमिलसेलवमएआईडीएमके
हरुरसंपतकुमार वीएआईडीएमके
कुमारपलायमथांगामणि पीएआईडीएमके
सुलुरकंडासामी वी पीएआईडीएमके
पप्पीरेड्डीपत्तीगोविंदासाम्याएआईडीएमके
थोंडामुथुरएस पी वेलुमणिएआईडीएमके
अवंशीधनपाल पीएआईडीएमके
इड्डीपडीइड्डीपडी पलानीसामी केएआईडीएमके
किनाथूकादावूदामोदरन एसएआईडीएमके
अरनीएस रामचंद्रनएआईडीएमके
अलंगुलमपॉल मनोज पांडियनएआईडीएमके
मदुरनटकममारागथम केएआईडीएमके
कोयम्बटूरअम्मान के अर्जुननएआईडीएमके
गंगावल्लीनाल्लाथम्बी एएआईडीएमके
उसिलमपट्टीअय्यपन पीएआईडीएमके
परमाथी वेलुरसेकर एसएआईडीएमके
भुवनगिरीअरुणमोझीथेवन एएआईडीएमके
पोलुरअग्री कृष्णमूर्ति एस एसएआईडीएमके
कवुन्दपलयमजी अरुणकुमारएआईडीएमके
किलावैथिनान्कुपमएम जगन मूर्तिएआईडीएमके
सिंगानाल्लुरजयराम के आरएआईडीएमके
शिवगंगापी आर सेंथिलनाथनएआईडीएमके
पेरूनदुरईजयकुमार एसएआईडीएमके
भवानीसागरए बन्नारीएआईडीएमके
अम्बासमुद्रमई सुबायाएआईडीएमके
उडूमालाईपट्टीराधाकृष्णन केएआईडीएमके
भवानीकरुप्पनन के सीएआईडीएमके
विरलीमलाईविजया बसकर सीएआईडीएमके
कादयानल्लुरसी कृष्णामुरलीएआईडीएमके
कालाकुरिचीएम सेंथिलकुमारएआईडीएमके
गोबीचेत्तिपलायमसंगोत्तैयान के एएआईडीएमके
थिरुपरंकुन्द्रमराजनचेलप्पा वी वीएआईडीएमके
पल्लाडमआनंदन एम एस एमएआईडीएमके
मेलुरपी सेल्वमएआईडीएमके
तिरूप्पुरविजयकुमार के एनएआईडीएमके
ओमालुरआर मणिएआईडीएमके
पोल्लाछीपोल्लाछी वी जयरामनएआईडीएमके
नाथमनाथम आर विश्वनाथनएआईडीएमके
वालपराईराजमुथू एमएआईडीएमके
ओराथानाडूवैथिलिंगम आरएआईडीएमके
टेनकासीपलानी नादर एसकांग्रेस
वृद्धाचलमराधाकृष्णनकांग्रेस
मयिलादुथुरैराजकुमार एसकांग्रेस
वेलाचेरीआस्सन मौलानाकांग्रेस
उधागामंडलमगणेश बीकांग्रेस
इरोड पूर्वथिरुमाहन इवेरा ईकांग्रेस
पोन्नेरीदुराई चन्द्रशेखरकांग्रेस
श्रीपेराम्बुदुरसलवापेरुन्थागईकांग्रेस
तिरुवडनाईकरूमनिकमकांग्रेस
नानगुनेरीरूबी आर मनोहरनकांग्रेस
शिवकाशीअशोकन जीकांग्रेस
श्रीवैकुंठमअमीर्थराज एसकांग्रेस
कराईकुडीएस मानगुडीकांग्रेस
कोलाचलप्रिंस जे जीकांग्रेस
शोलिंघुरए एम मुनिराथिनामकांग्रेस
विलावनकोडविजयाधरनी एसकांग्रेस
अराथंगीरामचन्द्रन टीकांग्रेस
कुलियूरराजेश कुमार एसकांग्रेस
मेट्टूरसदाशिवम एसपट्टाली मक्कल कतछी
मेलमशिवकुमारपट्टाली मक्कल कतछी
पेन्नाग्राममणि जी केपट्टाली मक्कल कतछी
सलेमअरुल आरपट्टाली मक्कल कतछी
धर्मपूरीवेंकटेश्वरा एस पीपट्टाली मक्कल कतछी
मोडाक्कुरिछीसरस्वती सीभाजपा
कोयम्बटूरवनाथि श्रीनिवासनभाजपा
नागेरकोलीगांधी एम आरभाजपा
तिरुनेलवेलीनैनार नागेंथरणभाजपा
थिरूपुरुरएस एस बालाजीविदुथलाई चिरुथैगल कतछी
चेय्युरबाबु एमविदुथलाई चिरुथैगल कतछी
नागापट्टनमजे मोहम्मद शानावसविदुथलाई चिरुथैगल कतछी
कट्टुमन्नारकोइलसिन्थाने सेल्वनविदुथलाई चिरुथैगल कतछी
थिरुथुरेपूंडीमारीमुथु केसीपीआई
थल्लीरामचंद्रनसीपीआई
गांडरवक्कोत्तईएम चिन्नादुरैसीपीएम
किलवेलुरनगईमल्ली वी पीसीपीएम