Ustad Zakir HussainNews in Hindi: तबला जादूगर जाकिर हुसैन की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा हुआ था कि वे इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन हुसैन के परिवार के मुताबिक उनकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के लिए बता दें कि सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में जाकिर हुसैन का इलाज चल रहा है, पिछले हफ्ते ही उन्हें भर्ती करवाया गया था। उन्हें दिल संबंधी कई बीमारियां हैं, इसके ऊपर बीपी की समस्याएं भी चल रही हैं। अब डॉक्टरों का ट्रीटमेंट तो जारी है, लेकिन ज्यादा उम्र और दूसरी बीमारियों की वजह से उन्हें ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
अभी के लिए कई बड़े नेताओं, सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि देने का काम किया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा है कि संगीत नाटक अकादमी, ग्रैमी, पद्म श्री, पद्म भूषण व पद्म विभूषण जैसे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित, सुप्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद श्री जाकिर हुसैन जी का निधन कला एवं संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।