स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है। चार्जशीट में बताया गया है कि बिभव ने घटना वाले दिन स्वाति मालीवाल को सात से आठ थप्पड़ मारे थे। एक साजिश के तहत उन पर हमला किया गया था। अब इस मामले में अभी तक बिभव कुमार को कोई राहत नहीं मिली है, उनकी जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है। कुछ दिन पहले कोर्ट ने यहां तक कह दिया था कि बिभव के सिर पर सत्ता का नशा चढ़ गया था और उसे यह सब करते हुए कोई शर्म नहीं आई।

क्या हुआ था स्वाति के साथ?

जानकारी के लिए बता दें कि स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल के निवास पर उनके साथ मारपीट की गई। उन्हें थप्पड़ मारे गए, धक्का दिया गया और जमकर गाली-गलौज हुई। उस मामले में सीएम केजरीवाल ने पहले चुप्पी साध रखी थी, लेकिन बाद में कार्रवाई की बात भी कही। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने तो स्वाति मालीवाल को ही कटघरे में खड़ा कर दिया था।

स्वाति मालीवाल पर ये 5 वाजिब सवाल जरूर उठते हैं

आम आदमी पार्टी के सवाल

कभी उनकी मेडिकल रिपोर्ट पर सवाल उठाए गए तो कभी उनकी नीयत में ही खोट बताई गई। असल में आम आदमी पार्टी का तर्क रहा कि स्वाति मालीवाल को अगर चोट लगी थी तो वे ठीक तरह से कैसे चल पा रही थीं। यहां तक कहा गया था कि आखिर मेडिकल वाले कैसे वे लड़खड़ाकर चल रही थीं, जबकि घटना वाले दिन बिल्कुल फिट दिखाई पड़ीं। उस मामले में स्वाति ने दावा किया था कि उन्हें डराया-धमकाया गया, जो भी उनके समर्थक थे, उन्हें भी चुप रहने के लिए बोला गया।

एक सवाल से बच रहीं स्वाति!

वैसे इस पूरे विवाद में एक सवाल पीछे छूट चुका है, आखिर स्वाति मालीवाल 13 मई को अचानक से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने आई क्यों थीं? उन्होंने जो शिकायत भी दर्ज करवाई, उसमें उस मुलाकात के कारण को लेकर कुछ भी नहीं बताया गया, ऐसे में किस उकसावे में हमला हुआ, किस उकसावे में बिभव ने कथित मारपीट की, ये साफ नहीं हो पाया है।