यौन उत्पीड़न मामले में एसआईटी ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को शुक्रवार सुबह उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद को मुमुक्षु आश्रम स्थित उनके आवास दिव्य धाम से सुबह गिरफ्तार किया। शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। स्वामी चिन्मयानंद की वकील पूजा सिंह ने पीटीआई भाषा को बताया कि चिन्मयानंद के आवास में एसआईटी की टीम पुलिस बल के साथ आई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करके रुपए मांगने के आरोप में एसआईटी ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसआईटी के चीफ नवीन अरोड़ा का दावा है, कि स्वामी चिन्मयानंद ने यौन उत्पीड़न व बॉडी मसाज कराने समेत अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोप स्वीकार कर लिए हैं। चिन्मयानंद ने कहा कि वह कुछ और नहीं कहना चाहते, क्योंकि वह शर्मिंदा हैं।
Highlights
चिन्मयानंद को गिरफ्तार करने के बाद एसआईटी ने उन 3 लोगों को भी पकड़ लिया है, जो बीजेपी नेता को ब्लैकमेल कर रहे थे। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में एसआईटी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
बलात्कार के आरोप में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि पीड़िता की आत्मदाह करने की धमकी और जनता एवं मीडिया की ओर से बने दबाव के कारण उत्तर प्रदेश सरकार यह कार्रवाई करने को विवश हुई।
बीजेपी नेता चिन्मयानंद की वकील पूजा सिंह ने एसआईटी पर आरोप लगाया कि उन्होंने आरोप पत्र की कॉपी और प्राथमिकी की कॉपी सहित कई प्रपत्र मांगे थे, लेकिन एसआईटी ने उन्हें ये प्रपत्र नहीं दिए।
राजकीय मेडिकल कॉलेज में चिन्मयानंद का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, जिसके चलते मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
बता दें कि लॉ स्टूडेंट ने 24 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। उसने संत समुदाय के एक प्रभावशाली नेता पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।
बताया जा रहा है कि एसआईटी शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे शाहजहांपुर स्थित चिन्मयानंद के घर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि चिन्मयानंद शाहजहांपुर लॉ कॉलेज की कमेटी के अध्यक्ष हैं। छात्रा का कहना है कि बीजेपी नेता ने एडमिशन कराने में उसकी मदद की थी, जिसके बाद वह उसका यौन उत्पीड़न करने लगे।
शाहजहांपुर लॉ कॉलेज की छात्रा का आरोप था कि स्वामी चिन्मयानंद ने उसके साथ रेप किया। करीब एक साल तक उसका यौन उत्पीड़न किया गया। कई बार गनपॉइंट पर भी वारदात को अंजाम दिया गया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार करने के बाद एसआईटी उन्हें मेडिकल के लिए ले गई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता को आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वामी चिन्मयानंद को शाहजहांपुर स्थित उनके घर से शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे गिरफ्तार किया गया। इसके बाद एसआईटी उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले गई।