विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर काफी मशहूर हैं। उनसे मदद मांगने वाले कभी खाली हाथ नहीं जाते है। ऐसे में विदेश मंत्रालय ने सुषमा की जिंदगी से जुड़े कुछ ‘राज’ खोले हैं। गुरुवार (18 अगस्त) को विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता ने बताया कि सुषमा स्वराज दिन में दो घंटे सोशल मीडिया को देती हैं। इसमें वह उन लोगों को रिप्लाई भी करती हैं जिनको सच में उनकी मदद की जरूरत होती है। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि वह दुनिया भर में रह रहे सभी भारतीय राजदुतों को भी ऐसा करने की सलाह देती हैं। 64 साल की सुषमा स्वराज से जुड़ी यह बात अबतक किसी तो पता नहीं थी। सुषमा स्वराज खुद अपना ट्विटर अकाउंट हैंडल करती हैं और सभी ट्वीट्स का रिप्लाई भी खुद ही करती हैं। सुषमा सिर्फ ट्विटर पर ही एक्टिव नहीं हैं बल्कि वह लोगों से मिलना-जुलना और उनके सवालों के जवाब देना भी पसंद करती हैं।
सुषमा ट्विटर के अलावा विदेश में भी काफी मशहूर हैं। हाल में आए ताजा आकंड़ों के मुताबिक, विदेश यात्रा के दौरान मिलने वाले गिफ्ट्स के मामले में सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी को भी पछाड़ दिया था। सुषमा को इस साल 29 तोहफे मिले हैं। इनसब की कीमत कुल मिलाकर 2.23 लाख रुपए है। सबसे महंगा तोहफा 40 हजार रुपए का सिल्वर यूटिलिटी बॉक्स है। वहीं पीएम मोदी को कुल 25 गिफ्ट मिले हैं। इनमें एक 15 हजार की ट्रे और 10 हजार का कटोरा भी शामिल है। मोदी को मिला सबसे महंगा गिफ्ट 18 हजार रुपए की एक घड़ी है।
Read Also: शादी की सालगिरह पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शेयर की Special Photo