विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ललित मोदी विवाद पर एक बड़ा खुलासा कर सबको चौंका दिया है। सुष्मा स्वराज ने अक्रामक रुख अपनाते हुए सोशल साइट ट्विटर पर यह ट्वीट कर कहा कि…

‘कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने उन पर कोयला घोटाले में आरोपी संतोष बागरोडिया को डिप्लोमैटिक पासपोर्ट जारी करने के लिए दबाव डाला था।’

सुषमा स्वराज ने ऐलान कर दिया है कि वह सदन में उस कांग्रेसी नेता का नाम लेंगी, जिसने बगरोडिया के लिए पैरवी की थी।

आपको बता दें कि कोयला घोटाले में आरोपी संतोष बागरोडिया 2008-2009 में मनमोहन सिंह के कार्यकाल में कोयला राज्यमंत्री थे।

उन पर महाराष्ट्र में एक प्राइवेट कंपनी को गैर-कानूनी तरीके से कोल ब्लॉक आवंटन का आरोप लगा है। गौरतलब है कि उन्हें मंगलवार को ही सीबीआई की स्पेशल कोर्ट द्वारा समन दिया गया है।