आज संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के एक सवाल पर बवाल मच गया। सुषमा स्वराज ने पूछा कि कहां हैं इराक गए वो 39 भारतीय? सरकारी सूत्रों का कहना है कि इराक के मोसूल में आईएसआईएस द्वारा बंदी बनाए गए लोग मारे नहीं गए हैं, उनका पता लगाने के लिए प्रयास जारी हैं।

ईएसआईएस की कैद से बचकर निकला एकमात्र व्यक्ति हरजीत मसीह सरकार की संरक्षणात्मक निगरानी में सुरक्षित है।

सरकार का बंधक बनाए गए भारतीयों से कोई सीधा संपर्क नहीं लेकिन छह सूत्रों का कहना है कि वे जीवित हैं, उनके जीवित या मृत होने के बारे में कोई ठोस सबूत उपलब्ध नहीं।

इराक में अगवा हुए 40 भारतीयों में 39 की मौत की खबर से उनके घरवाले सकते में है।

खबरों के मुताबिक  जून में अगवा हुए 40 लोगों में 39 को आईएसआईएस ने मार दिया जबकि एक शख्स भागने में कामयाब हो गया हालांकि आज संसद में सुषमा स्वराज ने कहा कि अभी तक सरकार के पास इसकी कोई जानकारी नहीं है।