पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार (29 जून 2019) को दिल्ली स्थित सरकारी आवास खाली कर दिया। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। स्वराज ने ट्वीट किया ‘मैंने नई दिल्ली में 8 सफदरजंग लेन स्थित सरकारी आवास को खाली कर दिया है। कृप्या नोट कीजिए की पहले वाले पते पर नहीं मिल सकूंगी और न ही फोन हो पाएगा।’
सुषमा के इस कदम पर ट्वीटर यूजर्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कहा कि ‘माननीय आपका पता और ठिकाना करोड़ों भारतीय और विदेशी लोगों के दिलों में जिन्हें आपने बिना भेदभाव किये मदद करी और बहुत लोगों को तो लगभग जीवन दान दिया है। हम सभी आपके अच्छे स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।’
माननीय आपका पता और ठिकाना करोड़ों भारतीय और विदेशी लोगों के दिलों में जिन्हें आपने बिना भेदभाव किये मदद करी और बहुत लोगों को तो लगभग जीवन दान दिया है
हम सभी आपके अच्छे स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।— Deepak Lahri (@DeepakLahri3) June 29, 2019
एक यूजर कहते हैं ‘ये देखिए इसे कहते हैं परिपक्व राजनेता जिनका जनता भी आदर करतीं हैं। वरना कुछ लोग तो सरकारी आवास खाली नहीं करते और जबरन ख़ाली करना पड़े तो टोंटियां भी चोरी करके साथ ले जाते है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया ‘अन्य पार्टी वालों को कोर्ट का सहारा लेकर मकान से खदेड़ना पड़ता है, और आप स्वयं खाली कर के जा रही है।’ एक यूजर ने कहा ‘भारतीय राजनीति में आपका नाम स्वर्णाछार मे लिखा जाएगा। लोकसभा में हम आपकी कमी महसूस करेंगे। राष्ट्रसेवा के लिए आपका धन्यवाद।’
I have moved out of my official residence 8, Safdarjung Lane, New Delhi. Please note that I am not contactable on the earlier address and phone numbers.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 29, 2019
अन्य पार्टी वालों को कोर्ट का सहारा लेकर मकान से खदेड़ना पड़ता है, और आप स्वयं खाली कर के जा रही हैं.. great mam we are so proud of you.
— Khushwant Ameta (@Khushwant_Ameta) June 29, 2019
भारतीय राजनीति में आपका नाम स्वर्णाछार मे लिखा जाएगा ….लोकसभा में हम आपकी कमी मह्सुश करेंगे …राष्ट्रसेवा के लिए आपका धन्यवाद…
— .sushil (@sushil8700_) June 29, 2019
एक पूर्व केंद्रीय मंत्री अपनी सरकार होते हुए भी बिना किसी के कहे स्वयं ही सरकारी सुविधाएं छोड़ देती है यह है बीजेपी के संस्कार
— AlkaSingh Chowkidar (@ThAlkaSingh) June 29, 2019
मालूम हो कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल यानि की 2014 से 2019 तक स्वराज ने विदेश मंत्री का पदभार संभाला। इस पद पर फिलहाल पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को नियुक्त किया गया है। सुषमा स्वराज अपने कार्यकाल के दौरान ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहती थीं। दुनिया में कहीं भी भारतीयों के समक्ष आने वाली समस्याओं को ट्वीटर पर ही सुलझा लेती थीं। सुषमा को सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले नेताओं में से एक माना जाता है।
इससे पहले 10 जून को उन्होंने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया था जिनमें उन्हें आंध्र प्रदेश का गवर्नर बनाए जाने की बात कही गई थी। इन चर्चाओं को तब और बल मिला था जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एक ट्वीट के जरिए उन्हें बधाई दे डाली थी। मालूम हो कि स्वराज ने इसबार लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा। उन्होंने इसके पीछे स्वास्थ्य कारणों को बड़ी वजह बताया।
