दिल्ली के सीमापुरी इलाके से 6 साल पहले किडनैप हुए 12 साल के सोनू को बांग्लादेश से भारत वापस ले आया गया है। भारत पहुंचकर सोनू ने अपने माता-पिता के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। सोनू का मई 2010 में एक आदमी ने घर के बाहर खेलते समय अपहरण कर लिया था। उस समय वह नर्सरी में पढ़ता था। बाद में वह बांग्लादेश के एक बाल संरक्षण गृह में पहुंच गया। वहां से एक आदमी ने दिल्ली आकर उसके परिवार को खोजा और फिर जाकर परिवार से उसके डीएनए का मिलान करवाया। जिसके बाद साफ हो गया कि सोनू इन्हीं का बेटा है। सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके बताया था कि ढाका में भारतीय उच्चायुक्त ने सोनू को संरक्षण में ले लिया है और उसका डीएनए भी उसकी मां से मिल चुका है।

EAM Sushma Swaraj meets Sonu, the boy who was kidnapped and has been rescued from Bangladesh. pic.twitter.com/Vh5AJQcoku

— ANI (@ANI_news) June 30, 2016