सुषमा स्वराज द्वारा ललित मोदी की मदद किए जाने का मामला लगातार सुर्खियों में है। इस मामले पर बीजेपी नेता कीर्ति आजाद ने कहा है कि सुषमा अपनों का ही शिकार बनी हैं।
कीर्ति आजाद ने ट्वीट कर कहा कि आस्तीन के सांप ने ही सुषमा के खिलाफ साजिश की है। उनके ट्वीट के बाद इस बात पर बहस छिड़ गई है कि आखिर वह आस्तीन का सांप किसे कह रहे हैं।
‘#BJPs #AsteenKaSaanp & #Arnab conspire against BJP leaders. Guess the snake? IStandWithSushmaSwaraj @SushmaSwaraj https://t.co/08OsjsqpNC
— Kirti Azad (@KirtiAzadMP) June 14, 2015
कीर्ति आजाद के बयान पर जब शत्रुघ्न सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कीर्ति आजाद मेरे अच्छे दोस्त हैं, उन्होंने जो कहा है सोच समझ कर कहा होगा।
यह भी पढ़ें: ललित मोदी ने सुषमा स्वराज को डाला संकट में, जानें कैसे?
यह भी पढ़े: ललित मोदी वीजा विवाद में घिरीं सुषमा स्वराज, कांग्रेस ने दागे 11 सवाल