विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मंगलवार (25 अक्टूबर) को ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में भर्ती करवाया गया। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए भर्ती करवाया गया था। हॉस्पिटल के एक सीनियर अधिकारी ने मंगलवार को कहा था, ‘स्वराज को शाम के वक्त भर्ती करवाया गया था। लेकिन वह सिर्फ रेगुलर चेकअप के लिए भर्ती हुई हैं। उन्हें कल तक छुट्टी दे दी जाएगी। वह कुछ दिन पहले भी हॉस्पिटल आई थीं अब उनका चेकअप होना है।’ भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता 64 साल की सुषमा स्वराज को इस साल के अप्रैल में भी AIIMS में भर्ती करवाया गया था। तब उन्हें छाती में दर्द की शिकायत थी।
वीडियो: Speed News: जानिए दिन भर की पांच बड़ी खबरें
