कोरोना संक्रमण का असर अभी कुछ दिन और देश के पर्यटन केंद्रों पर रहेगा। हाल ही में सामने आए ताजा सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आए हैं। सर्वेक्षण में अगस्त- सितंबर माह में भ्रमण को लेकर लोकल सर्किल ने आम जनता से रायशुमारी की है। इस रायशुमारी में सामने आया है कि लोग कहीं भी घूमने जाने की बजाय घर रहकर अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करना चाहते हैं।

देश में हर वर्ष इन दो माह में लोग भ्रमण के लिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली व छठ के लिए अपने राज्यों के लिए अक्तूबर – नवंबर में जाते हैं। लोकल सर्किल की रिपोर्ट के मुताबिक, त्यौहार के इस समय में अक्तूबर से दिसंबर के बीच 69 फीसद लोग अपने घरों में ही रहना चाहते हैं जबकि 3 फीसद ही कहीं घूमने जाने की इच्छा रखते हैं।

इसी प्रकार 13 फीसद अपने दोस्त व रिश्तेदारों के यहां जाना चाहते हैं और तीन फीसद दोनों ही प्रकार से घूमने जाना चाहते हैं । 12 फीसद ऐसे भी लोग हैं जो अभी इस मामले में किसी भी प्रकार के नजीते को लेकर अपनी कोई राय नहीं रखते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 100 फीसद लोगों में से 23 फीसद लोग ही इस बार हवाई जहाज व 38 फीसद लोग रेल से यह यात्रा करना चाहेंगे जबकि सुरक्षा कारणों से 84 फीसद लोग अपनी यात्रा को टैक्सी या गाड़ी के माध्यम से ही करना चाहते हैं।

सामान्य तौर पर इस बुकिंग के लिए हमेशा ही मारामारी रहती है लोग अपनी छुट्टियों के आधार पर यह बुकिंग कराते हैं। लेकिन इस बार रायशुमारी में यह भी सामने आया है कि लोग ट्रेन से जाने का फैसला अंतिम दिनों में करेगे और उसी समय ही बुकिंग कराना पसंद करेंगे।

रिपोर्ट के आधार पर यह संभावना जताई गई है कि इससे आने वाले दिनों में सड़कों पर यातायात बढ़ सकता है। इस पूरे सर्वेक्षण के लिए देश भर से 25 हजार मत सामने आए हैं। इनमें 66 फीसद पुरुष व 34 फीसद महिलाएं हैं।