सांसद सुप्रिया सुले का मोबाइल हैक हो गया है। जिसके वजह से उनके मोबाइल की सभी सेवाएं हैक हुई हैं। जिसमें मुख्य रूप से व्हाट्सएप है। इसको लेकर सुले ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा है कि मैं पुलिस के संपर्क में हूं, मैंने इसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा ली है। कृपया आप लोग मुझे कॉल या मैसेज नहीं करें। उन्होंने बारामती में यावत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में उन्होंने जिले के एसपी पंकज देशमुख से भी बातचीत की।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले वर्तमान समय में बारामती लोकसभा सीट से सांसद हैं। यहां से सुप्रिया सुले 2009 से लगातार जीत रही हैं। हाल में हुए लोकसभा चुनाव में सुले ने जीत का चौका लगाया था। इसके पहले इसी सीट से शरद पवार 6 बार इसी सीट से सांसद रहे हैं। सुले अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रही हैं।
शरद पवार के भतीजे और वर्तमान में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने पिछले साल उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर कब्जा जमाते हुए खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए थे। जिसके बाद से ही पूरे परिवार में कई बार सुले और अजित पवार एक दुसरे के आमने-सामने आ गए। बीते लोकसभा चुनाव में बारामती से सुले के खिलाफ अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार मैदान में ताल ठोक रही थीं। हालांकि सुले ने अपने पिता की जमीन पर अंगद की भांति पैर जमाए रखा और अपनी भाभी को 1 लाख से ज्यादा के मतों से पराजित किया। चुनाव में सुले को जहां 7 लाख 32 हजार मत मिले जबकि सुनेत्रा को 5 लाख 73 हजार वोट मिले थे।
विपक्ष ने लगाया था मोबाइल हैक करने का आरोप
2024 लोकसभा चुनाव से पहले कई विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार की ओर से उन लोगों का मोबाइल हैक किया जा रहा है। जिसके केंद्र सरकार ने सिरे से खारिज किया था। वहीं मोबाइल कंपनी एप्पल की ओर से भी इस मामले में प्रतिक्रिया आई थी कि कंपनी अपने यूजर की किसी भी जानकारी को साझा नहीं करती है।