बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी इन दिनों केरल में हैं। वे यहां छुट्टियां मनाने आई हैं। इसी बीच उनके खिलाफ धोखाधड़ी का एक केस दर्ज़ हुआ है। जिसके बाद उनकी मुसीबतें बढ़ती नज़र आ रही हैं। अभिनेत्री के खिलाफ एक कार्यक्रम प्रबंधन कंपनी ने केस दर्ज़ कराया है। इस सिलसिले में शनिवार को केरल क्राइम ब्रांच ने सनी से घंटों तक पूछताछ की।
कार्यक्रम प्रबंधन कंपनी की शिकायत में कहा गया है कि लियोनी लगभग 29 लाख रुपये लेने के बाद कोच्चि में 2019 में हुए वेलेंटाइन डे कार्यक्रम में शरीक नहीं हुई थीं। लियोनी शनिवार को जब पूवर रिजॉर्ट में थीं तब कोच्चि की अपराधा शाखा इकाई ने उनसे पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। पुलिस सूत्रों ने बताया, ”अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है और हम तथ्यों की जांच-पड़ताल कर रहे हैं। ”
एक ओर जहां आयोजकों का कहना है कि ”बिग बॉस” की पूर्व प्रतिभागी लियोनी कार्यक्रम में शरीक नहीं हुईं थीं तो दूसरी ओर लियोनी ने कहा है कि वह दो बार आईं लेकिन कार्यक्रम हुआ ही नहीं था। कई बार स्थगित होने के बाद आखिरकार यह कार्यक्रम कोच्चि के निकट अंगामल्ली में एडलक्स इंटरनेशनल सम्मेलन केन्द्र में आयोजित होना है।
लियोनी का कथित रूप से कहना है कि आयोजकों ने कई बार कार्यक्रम में बदलाव किया और ऐसा उनकी अनुपलब्धता के कारण नहीं किया गया और उन पर अब भी 12 लाख रुपये बकाया हैं। बता दें सनी लियोनी पिछली बार देवांग ढोलकिया द्वारा निर्देशित वेबसीरीज बुलेट में नजर आई थीं। इस सीरीज में उनके साथ करिश्मा तन्ना भी लीड रोल में थीं। हालांकि, एमएक्स प्लेयर पर रिलीज इस सीरीज को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब सनी लियोनी वेब सीरीज अनामिका में नजर आएंगी। इसे विक्रम भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं।
