Sundaram Services Fund: बीते साल तमाम सेक्टर्स पर सुस्त अर्थव्यस्था का असर देखने को मिला। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री पर भी इसका दबाव साफ देखने को मिला। विशेषज्ञों ने माना कि घरेलू मार्केट में बिकवाली के दबाव ने शेयरों के वैल्यूएशन को कम किया जिसके चलते इस इंडस्ट्री पर असर देखने को मिला। हालांकि सुस्ती के लिए अन्य कई कारण म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में सुस्ती के लिए जिम्मेदार कहे गए। म्यूचुअल फंड में लोग निवेश इस वजह से करते हैं कि इसे सुरक्षित निवेश का जरिया कहा जाता है।

कई स्कीम ऐसी हैं जिन्होंने निवेशकों का पैसा डुबाया है। हालांकि बीते साल कई नए म्यूचुअल फंड प्लान लांच हुए लेकिन एक प्लान ऐसा भी था जिसमें निवेश करने पर ग्राहकों को फायदे ही फायदे मिले। ग्राहकों को मौजूदा समय में इस फंड में 1 लाख के निवेश पर 32 हजार रुपये का रिटर्न मिल रहा है।

इस म्यूचुअल फंड का नाम सुंदरम सर्विसेज फंड (Sundaram Services Fund) है। इसके लॉन्च होने के महज 15 महीनों में इस निवेशकों को इस पर 23.12 फीसदी के सीएजीआर के हिसाब से रिटर्न मुहैया करवाया जा रहा है। खास बात यह है कि इस फंड में बीते एक साल का रिटर्न 32 फीसदी रहा है।

सुंदरम सर्विसेज फंड – रेगुलर फंड में निवेश करने पर आपको मिल सकते हैं ये फायदें: सबसे पहले तो आपको इस फंड में निवेश करने पर 1 साल के अंदर 32 फीसदी का रिटर्न मिलता है। आपकी एक साल में एक लाख रुपये की निवेश वैल्यू 1.32 लाख रुपये होगी। यानि की आप एक लाख रुपये का निवेश करेंगे तो आपको 32 हजरा रुपये तक एकस्ट्रा मिल सकते हैं। वहीं 1 साल में 10 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू 1.41 लाख रुपये होगी।

इस प्लान को 21 सितंबर 2018 को लॉन्च किया गया था। इसके बाद से अबतक इस निवेश प्लान में ग्राहकों को औसतन 23.12 फीसदी रिटर्न मिलता रहा है। बात करें न्यूनतम इन्वेस्टमेंट की तो इसमें आप 100 रुपये का न्यूनतम इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं वहीं बात करें न्यूनतम एसआईपी को तो यह 250 रुपये है। इस म्यूचुअल फंड प्लान की एसेट्स 1304 करोड़ (31 जनवरी 2020) है वहीं एक्सपेंस रेश्यो 2.37% (31 दिसंबर, 2019) है।

बीपीएन फिनकैप कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के CEO और डायरेक्टर एके निगम ने इस निवेश प्लान पर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा है कि सर्विस सेक्टर सुस्त अर्थव्यस्था के बीच भी तेज गति से ग्रोथ करने वाला सेक्टर है। ऐस में सुंदरम सर्विसेज फंड में निवेश करना ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है।