सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी आमने-सामने आ गए हैं। स्वामी के लगातार आ रहे बयानों के बीच थरूर ने आज कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी को पुलिस को बताना चाहिए कि उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या किसने की।

एक पत्रकार ने थरूर से सवाल पूछा था कि क्या सुब्रमण्यम स्वामी को सुनंदा के कातिल के बारे में पता है। इस सवाल के जवाब में थरूर ने कहा कि स्वामी कहते आए हैं कि उनके पास सुनंदा की हत्या के सबूत हैं। इसलिए उन्हें सुनंदा के कातिल का नाम पुलिस को बताना चाहिए।

वहीं, थरूर के इस बयान पर स्वामी ने पलटवार किया है। स्वामी ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं कहा कि मुझे कातिल का नाम पता है।’ स्वामी ने यह भी कहा थरूर को हिरासत में लेकर पूछताछ होनी चाहिए।

गौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी शुरू से ही यह कहते आए हैं कि सुनंदा की मौत नहीं बल्कि उनकी हत्या की गई। स्वामी का यह भी कहना है कि थरूर सुनंदा की हत्या में शामिल नहीं हैं लेकिन उनकी पत्नी सुनंदा की हत्या किसने की, उसके बारे में उन्हें पता है। स्वामी के मुताबिक थरूर ने सुनंदा की हत्या में मदद पहुंचाई।