अकाली नेता सुखबीर बादल को कल अकाल तख्त ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी के केस में सजा सुनाई थी। सजा के तौर पर उन्हें जूठे बर्तन और वॉशरूम साफ करने होंगे। जिसके बाद आज बादल उन्हें दी गयी सजा पूरी करने के लिए अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल कल श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा उन्हें दी गई धार्मिक सजा के बाद अपने गले में एक पट्टिका के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे। सजा में स्वर्ण मंदिर में ‘सेवादार’ के रूप में काम करने और बर्तन और जूते साफ करने का निर्देश शामिल है।
बाथरूम और बर्तन साफ करेंगे सुखबीर बादल
अकाल तख्त ने 2007 से 2017 तक पंजाब में शिअद और उसकी सरकार द्वारा की गई ‘गलतियों’ का हवाला देते हुए बादल के लिए सजा जारी की। धार्मिक दंडों में से एक के रूप में बादल गले में एक पट्टिका और हाथ में भाला लेकर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के द्वार पर बैठे हैं। सजा के तौर पर बादल को सबसे पहले एक घंटा बाथरूम साफ करना होगा, फिर लंगर के जूठे बर्तन साफ करने होंगे, इसके बाद उन्हें कीर्तन भी सुनना होगा। पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल से भी फक्र ए कौम सम्मान वापस लिया जाएगा।
शिरोमणि अकाली दल के इन नेताओं को भी मिली सजा
वहीं, दूसरी ओर शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कल श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा उन्हें दी गई धार्मिक सजा के बाद अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बर्तन धोए। सजा में स्वर्ण मंदिर में ‘सेवादार’ के रूप में काम करने और बर्तन और जूते साफ करने का निर्देश शामिल है। अकाल तख्त ने 2007 से 2017 तक पंजाब में शिअद और उसकी सरकार द्वारा की गई ‘गलतियों’ का हवाला देते हुए उनके लिए सजा जारी की।
Waqf Board: इस राज्य की सरकार ने भंग कर दिया वक्फ बोर्ड, सत्ता में BJP भी है शामिल
इसके साथ ही पूर्व सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा कल श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा उन्हें दी गई धार्मिक सजा के बाद गले में तख्ती और हाथ में भाला लेकर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे। इस दौरान ढींडसा ने कहा, “सेवा का आदेश मेरे लिए एक आदेश है। यह सर्वशक्तिमान का आदेश है जो अकाल तख्त ने मेरे लिए सुनाया है। मैं गेट पर बैठूंगा, चढ़ावा भी चढ़ाऊंगा, लंगर में सेवा भी करूंगा।” पढ़ें- सुखबीर बादल को अकाल तख्त ने क्यों सुनाई सजा?