पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने बड़ा फैसला सुनाया है। उन्हें तनखैया का दोषी ठहराया गया है। रघवीर सिंह के मुताबिक बादल ने पंजाब के उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल का अध्यक्ष रहते हुए कई ऐसे फैसले लिए हैं जिससे सिख पंथ को गहरी चोट पहुंची है। इससे शिरोमणि अकाली दल भी कमजोर हुआ है। बादल ने इस फैसले के बाद सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि वह जल्द ही पूरे मामले को लेकर माफी मागेंगे।
क्या है तनखैया का पूरा मामला?
सुखबीर बादल के खिलाफ 2007 से लेकर 2017 तक लिए गए कई फैसलों को लेकर यह फैसला लिया गया है। रघबीर सिंह के मुताबिक बादल सरकार में मंत्री रहे सिखों को भी व्यक्तिगत रूप से अकाल तख्त के सामने पेश होने और 15 दिनों के अंदर लिखित में सफाई देने के निर्देश दिए जाते हैं। जब तक वह माफी नहीं मागेंगे उन्हें (बादल) तनखैया घोषित किया गया है। इससे पहले 24 जुलाई को सुखबीर बादल ने लिखित में माफी मांगी थी। बता दें कि सुखबीर बादल के खिलाफ डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ दर्ज ईशनिंदा का केस वापस लेने समेत कई आरोप लगे थे।
तनखैया की क्या होती है सजा?
तनखैया का मतलब धार्मिक गुनहगार के दोषी का हुक्का-पानी बंद करना होता है। अगर किसी व्यक्ति को यह सजा सुनाई जाती है तो ऐसा व्यक्ति ना तो किसी तख्त पर जा सकता है और ना ही किसी से अरदास करा सकता है। अगर कोई उसके लिए अरदास करे तो उसे भी दोषी माना जाता है। ये सजा उन सिख लोगों को दी जाती है जो अपने धार्मिक नियमों को ताक पर रखकर कोई फैसला देता है। तनखैया के दौरान मिलने वाली सजा का कड़ाई से पालन करना होता है। ऐसे व्यक्ति को ना सिर्फ शारीरिक स्वच्छता का पालन करना होता है बल्कि उसे पांचों ककार (कच्छा, कंघा, कड़ा, केश और कृपाण) धारण करके रखने होते हैं। सजा की समयसीमा के दौरान उसे गुरुद्वारा साहिब में ही रहना पड़ता है यानि उसे घर जाने की मनाही होती है।
सिर झुकाकर फैसला स्वीकार- बादल
इस फैसले के आने के बाद सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर सुखबीर बादल की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने लिखा कि ‘वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह। मीरी पीरी के शीर्ष स्थान श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से जारी आदेश को दास सिर झुकाकर स्वीकार करता है। आदेश के हिसाब से मैं जल्द ही श्री अकाल तख्त साहिब में पेश हो जाऊंगा और माफी की मांगूंगा।’