भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी जेएनयू विवाद में कूद पड़े हैं। स्वामी ने मंगलवार को मांग करते हुए कहा कि जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी को मई में परीक्षाओं के बाद चार महीने के लिए बंद कर देना चाहिए। साथ ही जो छात्र संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ नहीं लेते हैं उन्हें निकाल देना चाहिए। स्वामी ने कहा,’जिन लोगों का जिहादी, नक्सली और एलटीटीई आतंकी होने का रिकॉर्ड है उन्हें यूनिवर्सिटी से निकाल देना चाहिए।’
Read Also: केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- राष्ट्रवाद के नाम पर मत डराओ, ओपी शर्मा को डांट लगाओ
उन्होंने आगे कहा कि जिन छात्रों ने बैचलर कोर्स और मास्टर्स डिग्री तीन साल में पास नहीं की है, उन्हें भी निकाल देना चाहिए। जेएनयू में 100 फीसदी सरकार का पैसा लगा है इसलिए वह संसद और कैग के प्रति जिम्मेदार है। हर तरह की आजादी की तरह ही अकादमिक आजादी की भी कुछ बंदिशें हैं। सरकार इस पर रोक लगा सकती है।
Operation Sanitize JNU has just begun
— Subramanian Swamy (@Swamy39) February 16, 2016
इसी बीच उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जेएनयू की सफाई का कार्यक्रम शुरु हो चुका है। उन्होंने लिखा,’ऑपरेशन सैनेटाइज जेएनयू शुरु हो चुका है।’
Read Also: JNU छात्रों के समर्थन में AMU में प्रदर्शन, कहा: गांधी-वेमुला के हत्यारों, हमें देशभक्ति न सिखाओ
जेएनयू विवाद में मंगलवार को क्या-क्या हुआ जानने के लिए क्लिक करें…