हाल के वक्त में केंद्र सरकार पर हमलावर रहे बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के रुख में पीएम नरेंद्र मोदी की फटकार के बाद से थोड़ी नरमी आई है। हालांकि, उन्होंनेे गुरुवार को एक ट्वीट करके सोशल मीडिया को एक बार फिर अटकलबाजी करने की वजह दे दी। उन्होंने लिखा, ‘PTs (क्रांतिकारी टि्वटर यूजर्स) क्या इस बात से सहमत हैं कि मंत्रियों को अपने घर पर उन लोगों से मुलाकात नहीं करना चाहिए जिनके खिलाफ सरकार भ्रष्टाचार का केस चला रही हो।’ इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग अंदाजा लगाने लगे कि स्वामी अबकी बार किस नेता पर निशाना साध रहे हैं?
Will PTs agree that Ministers should not meet at their residences those persons who are being prosecuted by Government for corruption?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 14, 2016
बता दें कि स्वामी ने कुछ वक्त पहले आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन पर तीखा हमला किया था। राजन ने दोबारा से पद न संभालने का एलान कर दिया। इसके बाद, स्वामी ने सरकार के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर अरविंद सुब्रमण्यम पर कुछ गंभीर आरोप लगाए। वित्त मंत्री अरुण जेटली जब अरविंद के बचाव में आए तो स्वामी ने उनके खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया। स्वामी ने कहा कि मंत्रियों को विदेश दौरों पर सूट नहीं पहनना चाहिए क्योंकि वे उसमें वेटर जैसे नजर आते हैं। जानकारों का मानना था कि वे जेटली पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि, स्वामी ने यह कहकर मामला दबाने की कोशिश की कि जेटली सूट में बेहद स्मार्ट लगते हैं। स्वामी की बढ़ती बयानबाजी पर उस वक्त लगाम लगी, जब एक टीवी इंटरव्यू में मोदी ने अप्रत्यक्ष तौर पर कहा कि स्वामी ये सब हरकतें पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं। स्वामी ने इसके बाद एलान किया कि वे टि्वटर पर अब कुछ कम सक्रियता दिखाएंगे।
ताजा ट्वीट के बाद सोशल मीडिया ने अंदाजा लगाया कि स्वामी शायद अरुण जेटली के बारे में बात कर रहे हैं। एक यूजर ने दावा किया कि जेटली ने पी चिदंबरम और उनके बेटे से घर पर मुलाकात की है। चिदंबरम के बेटे के खिलाफ ईडी जांच कर रही है।
@Swamy39 PC & Son are meeting @arunjaitley who is heading ED. Dear Mr. @narendramodi , are you punishing us for giving you landslide Sir.
— Narayan Viswam #HDL (@nviswam) July 14, 2016
@Swamy39 exactly! why Chidambaram went to finance minister house meeting in personal
— SheetalTweets (@shtl1980) July 14, 2016
@Swamy39 Same case as Ranjit Sinha met accused….serious matter..how ED will take action against own Minister close friend..☺
— विवेक (@vivag007) July 14, 2016