बेंगलूरु से उड़े स्पाइसजेट के विमान को मंगलवार को एक टायर के बिना उतारना पड़ा। विमान में 204 यात्रियों और 7 क्रू मेंबर समेत 211 लोग सवार थे। बेंगलूरु से उड़ान भरते समय इसका एक टायर गिर गया। बेंगलूरू रनवे के मेंटीनेंस कर्मचारियों ने एयर ट्रेन कंट्रोल विभाग को इस बारे में जानकारी दी। एटीसी ने यह जानकारी पायलेट को दी। पायलेट ने कोलकाता एयरपोर्ट पर सावधानी बरतते हुए विमान को उतार दिया।
अच्छी बात यह थी कि जो टायर गिरा वह पिछले लैंडिंग गियर का था। इसके चलते एक टायर न होने पर भी विमान को लैंड किया जा सकता है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि बेंगलूरु से उड़ान भरते समय विमान का एक पिछला टायर गिर गया या फट गया। पायलेट ने विमान को सुरक्षित उतार लिया। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
बेंगलूरु एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार जब पायलेट को जब इस बारे में बताया गया था तो आशंका थी कि प्लेन रनवे पर अटक सकता है। लेकिन सौभाग्य से सही तरीके से लैंडिंग हो गई।