महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के ऐलान के मामले में नवनीत राणा की गिरफ्तारी के बाद हनुमान चालीसा बनाम अजान विवाद गरमाता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। एक टीवी डिबेट के दौरान भी समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच ऐसी ही नोकझोंक देखने को मिली है।

इस मामले को लेकर चल रही एक डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। दरअसल बीच डिबेट में अनुराग भदौरिया बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया को हनुमान चालीसा पढ़ना सिखाने लगे। उन्होंने कहा कि जब भगवद गीता, बजरंगबली और रामचरित मानस की बात होती है तो भारतीय जनता पार्टी को संयम से और सही उच्चारण करना चाहिए। गलत पढ़ने से प्रभू नाराज होते हैं। अगर नहीं आता है तो आप पूछ लेते मुझसे, मैं बता देता। इसके बाद सपा नेता आंख बंद करके हनुमान चालीसा का उच्चारण करने लगे।

इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया। चालीसा का उच्चारण करते हुए वे बोले- तोता उड़ गया। तोता टेक्स अ फ्लाई। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बहस शुरू हो गई।

हनुमान चालीसा बनाम अजान विवाद
गौरतलब है कि देश में हनुमान चालीसा बनाम अजान विवाद बढ़ता जा रहा है। राज ठाकरे ने कहा था कि 3 मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए जाएं, वरना मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

इस बीच, अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की सीएम आवास के बाहर हनुमान चालीस का पाठ करने की जिद से यह मुद्दा और गरमा गया है। उनके इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नवनीत राणा ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर राज्य की ठाकरे सरकार और पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं।