समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने इंडिगो विवाद पर बड़ा बयान दिया है। सपा सांसद राम गोपाल यादव ने बुधवार को दावा किया कि देरी और उड़ानों के रद्द होने से संबंधित पूरा इंडिगो विवाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक आदेश के कारण हुआ। वह नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा जारी किए गए नए उड़ान ड्यूटी समय सीमा (FDTL) नियमों का जिक्र कर रहे थे।

सपा सांसद राम गोपाल यादव ने ANI से बातचीत के दौरान कहा, “लोगों को यह सोचने की जरूरत है कि यह सब क्यों हुआ। यह नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आदेश के बाद हुआ। एयरलाइन की उड़ान अनुसूची में 10 प्रतिशत की कटौती की गई है। अब, यह 10 प्रतिशत किसे मिलेगा? टाटा को मिलेगा। टाटा को अडानी लेने जा रहे हैं। यह बात सबको पता है।”

इंडिगो की उड़ानों में 10 प्रतिशत कटौती का आदेश

इंडिगो के परिचालन संकट को दूर कर स्थिति सामान्य करने के लिए नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने मंगलवार को एयरलाइन की उड़ानों में 10 प्रतिशत कटौती करने का आदेश दिया। नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स के साथ मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि एयरलाइन प्रबंधन को मंत्रालय में पेश होने के लिए बुलाया गया था ताकि स्थिति के बारे में बता सकें।

पढ़ें- इंडिगो पर मोदी सरकार का बड़ा एक्शन, एविएशन मिनिस्टर ने की CEO से मीटिंग

वहीं, माकपा सदस्य ए ए रहीम ने बुधवार को राज्यसभा में हालिया इंडिगो संकट के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह हालात अंधाधुंध निजीकरण और नियमन में ढील का नतीजा हैं, जिनकी वजह से देश का विमानन क्षेत्र ‘‘डुओपोली (ऐसी स्थिति जब बाजार में दो ही कंपनियों का दबदबा रहता है)’’ में बदल गया है। शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए रहीम ने सरकार से अनुरोध किया कि ‘उड़ान ड्यूटी समय सीमा’ (एफडीटीएल) नियमों को शिथिल न किया जाए। रहीम ने कहा कि यह संकट केवल इंडिगो का नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘इस पूरे बड़े संकट के लिए एकमात्र दोषी केंद्र सरकार है। यह सरकार की नव–उदारवादी आर्थिक नीतियों, निजीकरण और विमानन क्षेत्र के नियमन में ढील का प्रत्यक्ष परिणाम है।’’

इंडिगो ने 6 दिसंबर तक प्रभावित उड़ानों के 100% रिफंड पूरे कर लिए जाने की पुष्टि की

नए उड़ान सेवा नियमों का दूसरा चरण लागू होने के बाद इंडिगो के परिचालन में भारी अव्यवस्था हुई है। इस दौरान 4,000 से अधिक उड़ानें निरस्त की गईं जबकि सैकड़ों उड़ानें देर से संचालित हुईं।

नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने एक बयान में कहा कि एल्बर्स ने 6 दिसंबर तक प्रभावित हुई उड़ानों के 100 प्रतिशत रिफंड पूरे कर लिए जाने की पुष्टि की। नायडू ने कहा, ”इंडिगो के उड़ान कार्यक्रम में 10 प्रतिशत कटौती करने का आदेश दिया गया है। इसके अनुरूप चलते हुए भी इंडिगो पहले की तरह अपने सभी गंतव्यों तक उड़ानें संचालित करती रहेगी।”

इंडिगो के खिलाफ कड़ी और उचित कार्रवाई की जाएगी- नागर विमानन मंत्री

नायडू ने कहा कि मंत्रालय को इंडिगो के कुल उड़ान मार्गों में कटौती जरूरी लगती है क्योंकि इससे एयरलाइन के संचालन को स्थिर करने और कैंसिलेशन को घटाने में मदद मिलेगी। इससे पहले विमानन मंत्री ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि किसी भी एयरलाइन को यात्रियों के लिए परेशानियां खड़ी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘देशभर में विमान परिचालन में खामियों से यात्रियों को होने वाली परेशानी के लिए इंडिगो के खिलाफ कड़ी और उचित कार्रवाई की जाएगी।’’

पढ़ें- IndiGo ने टिकट के 610 करोड़ रुपये रिफंड किए, धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हालात

(भाषा के इनपुट के साथ)