अक्सर पार्टी, मौज मस्ती और डांस को लेकर सुर्खियों में बनी रहने वाली समाजवादी पार्टी के एक और नेता का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुए एक प्रोग्राम का है, जहां सपा नेता अनिल यादव एक बार गर्ल के साथ बेहूदा डांस करते दिख रहे हैं।

वीडियो दो महीने पहले का है जब अनिल यादव अपने भतीजे की शादी में शामिल होने गए थे। स्टेज पर बार बालाओं का डांस चल रहा था उसी दौरान वह स्टेज पर चढ़ गए और डांस करने लगे। नेता अनिल यादव ने बार बालाओं के पैरों में गिर-गिरकर डांस किया।

1378021.large

अनिल यादव समाजवादी पार्टी से नगर विधानसभा अध्यक्ष हैं। डबल मीनिंग वाले एक भोजपुरी गाने पर सपा नेता के इस डांस का वीडियो वायरल हो गया है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी सपा नेता का कोई डांस वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले सपा नेता जगराम यादव का एक वीडियो सामने आ चुका है, जिसमे वह भी बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आये थे।

https://www.youtube.com/watch?v=xwzMIsnwQFo