कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के हाथ में फ्रैक्‍चर की खबर है। वाराणसी में रोडशो के दौरान उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी। पत्रकार मनु पबी ने ट्वीट कर कहा है कि मंगलवार रात सोनिया की तबियत ज्‍यादा खराब हो गई थी। मनु ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ‘जब सोनिया को आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, उस वक्‍त उनकी हालत नाजुक थी। सोनिया गांधी को डिहाइड्रेशन और इलेक्‍ट्रोलाइट इम्‍बैलेंस की शिकायत थी, इसलिए उन्‍हें रात में ही आर्मी अस्‍पताल ले जाया गया। चूंकि स्‍िथति नाजुक थी और एयरपोर्ट से सबसे करीब आर्मी अस्‍पताल ही था, इसलिए यह फैसला किया गया। रोडशो के दौरान गिरने की वजह से सोनिया गांधी के हाथ में फ्रैक्‍चर हो गया है। इलाज के लिए मुंबई से दिल्‍ली आने के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ उड़ान भर चुके हैं।’ बुधवार दोपहर सोनिया गांधी को गंगाराम अस्‍पताल में शिफ्ट किया गया है। हालांकि अभी तक गंगाराम अस्‍पताल या आर्मी अस्‍पताल की ओर से सोनिया की सेहत पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। जनसत्‍ता मनु के ट्वीट्स की सत्‍यता की पुष्टि नहीं करता है।

सोनिया गांधी मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रचार का आगाज करने पहुंची थी। राज्‍य में अगले साल चुनाव होने हैं। सोनिया ने एयरपोर्ट से शुरू हुए रोडशो में जोरशोर से हिस्‍सा लिया, इस दौरान उन्‍होंने कई गाड़‍ियां बदली। मगर करीब 6 किलोमीटर तक जनता से मिलने के बाद उन्‍हें तबियत नासाज महसूस हुई। आनन-फानन में उन्‍हें एयर एम्‍बुलेंस के जरिए दिल्‍ली लाया गया ताकि इलाज शुरू किया जा सके।

SEE PHOTOS: गंगाराम में शिफ्ट हुई सोनिया गांधी, आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती होने पर हुई थी आलोचना