गणतंत्र दिवस से पहले ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन को तिरंगे के साथ खिलवाड़ करना भारी पड़ गया। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अमेजन इन्सल्ट्स नेशनल फ्लैग हैशटैग ट्रेंड कराकर अपना गुस्सा निकाला। अमेजन के प्रति लोगों का यह गुस्सा वेबसाइट पर बेचे जा रहे कुछ उत्पादों को लेकर था जिसमें तिरंगा छपा हुआ था।

दरअसल पिछले दिनों अमेजन ने रिपब्लिक डे सेल का आयोजन किया था। इस दौरान कई सोशल मीडिया यूजर्स को वेबसाइट पर कुछ फेस मास्क, टी-शर्ट, कॉफ़ी मग और चाभी रिंग समेत ऐसे उत्पाद वेबसाइट पर मिले जिसपर तिरंगा छपा हुआ था। इसके बाद लोगों ने इसपर आपत्ति जाहिर करनी शुरू कर दी और अमेजन इन्सल्ट्स नेशनल फ्लैग वाले हैशटैग से ट्वीट करना शुरू कर दिया।

शशिकला कुलाल नाम की एक ट्विटर यूजर ने इसी हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि अमेजन हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहा है। उन्हें उन सभी उत्पादों को वापस लेना चाहिए जो हमारे ध्वज का अपमान करते हैं। इस पर सरकार को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। अमेजन केवल यही सोचती है कि पैसा कैसे कमाया जाए न कि हमारे देश के बारे में सोचती है, यह बहुत ही शर्मनाक है।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन दिया और आज फैशन के नाम पर हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान अमेजन जैसी कंपनियों द्वारा किया जा रहा है जो हर भारतीय के लिए बहुत शर्मनाक है और हमें इतना बुरा लगता है कि कोई भी इन चीजों को रोकने के लिए बात नहीं कर रहा है। एक यूजर ने यह भी लिखा कि अमेजन को भावना आहत करने वाली ये सभी चीजें तुरंत अपने स्टोर से हटानी चाहिए।

गौरतलब है कि भारतीय झंडा संहिता 2002 के अनुसार किसी भी प्रकार के पोशाक या वर्दी के भाग के रूप में झंडे का उपयोग नहीं किया जा सकता है। झंडे को गद्दों, रूमालों, बक्सों अथवा नैपकिनों पर नहीं छापा जा सकता है। झंडे में किसी भी प्रकार के अक्षर नहीं लिखे जा सकते हैं। किसी भी प्रकार के विज्ञापन के रूप में भी झंडे का प्रयोग नहीं किया जा सकता है और ही उस डंडे पर विज्ञापन लगाया जा सकता है, जिस पर झंडा फहराया जाता है।