देश में कथित तौर पर बढ़ती असहिष्‍णुता पर एक्‍टर आमिर खान के बयान को लेकर सोशल मीडिया का गुस्‍सा फूट पड़ा है। आमिर खान ने आठवें रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स फंक्‍शन में सोमवार को कहा था कि देश में बदलते माहौल की वजह से उनकी पत्‍नी किरण ने देश छोड़ने की बात कही थी। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने आमिर को जमकर कोसा। मंगलवार दोपहर तक #AamirKhan टि्वटर पर टॉप पर ट्रेन्‍ड करने लगा। कुछ यूजर्स ने जहां उनकी मूवीज का बायकॉट करने की बात कही, वहीं कुछ ने तो आमिर और उनकी पत्‍नी को देश छोड़ने के लिए पैकिंग में मदद करने तक का ऑफर दिया। एक ट्विटर यूजर ने कहा कि 80 प्रतिशत हिंदू आबादी वाले देश में आमिर को इतना सम्‍मान मिल रहा है। यूजर ने आमिर से पूछा कि वे किसी ऐसे मुस्‍ल‍िम देश के बारे में बताएं, जहां गैर मुस्‍ल‍िमों को इतना सम्‍मान मिलता है? एक अन्‍य यूजर ने आरोप लगाया कि जब देश में अस‍हिष्‍णुता पर बहस थम गई है तो आमिर ने जानबूझकर आग में घी डालने का काम कि‍या है।

क्‍या कहा था आमिर ने? आमिर ने कहा, ‘‘पिछले 6-8 महीने से ‘असुरक्षा’ और डर की भावना समाज में बढ़ी है। यहां तक कि मेरा परिवार भी ऐसा ही महसूस कर रहा है। मैं और पत्‍नी किरण ने पूरी जिंदगी भारत में जी है, लेकिन पहली बार उन्‍होंने मुझसे देश छोड़ने की बात कही। यह बहुत ही खौफनाक और बड़ी बात थी, जो उन्‍होंने मुझसे कही। उन्‍हें अपने बच्‍चे के लिए डर लगता है। उन्‍हें इस बात का भी डर है कि आने वाले समय में हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा? वह जब अखबार खोलती हैं तो उन्‍हें डर लगता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अशांति बढ़ रही है।’’

 

सोशल मीडिया का आमिर पर र‍िएक्‍शन

आमिर खान को लेकर ट्विटर यूजर्स के सारे ट्वीट यहां पढ़ें