पश्चिम बंगाल राज्य का नाम बदले जाने पर ममता बनर्जी सरकार ने फैसला ले लिया। राज्य कैबिनेट ने गुरुवार को इस बात पर सहमति जताई कि पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर अंग्रेजी में सिर्फ “Bengal” और बंगाली में ”बांगो या बांग्ला” कर दिया जाए। अभी तक राज्य को बंगाली में ‘पश्चिम बांगो’ या ‘पश्चिम बांग्ला’ कहा जाता है। ज्यादातर लोगों के मुताबिक बंगाल से ‘पश्चिम’ हटा दिया जाना चाहिए क्योंकि इससे ऑनलाइन एप्लिकेशंस में आसानी होती है। राज्य सरकार ने कहा कि नाम बदलने के संबंध में बाकी चर्चा 26 अगस्त को विधानसभा के विशेष सत्र में की जाएगी। राज्य के संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि सरकार ने ‘राज्य के लोगों, इसकी संस्कृति और विरासत के लिए’ यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा, ”इससे राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के हितों की रक्षा हो सकेगी। 29 और 30 अगस्त को हम इस पर चर्चा करेंगे और सभी से नए नाम को मंजूरी देने की अपील करेंगे।”
इससे पहले 2011 में, बुद्धदेव भट्टाचार्य की अगुवाई वाली लेफ्ट सरकार ने राज्य का नाम बदल कर ‘पश्चिमबंगा’ करने का फैसले को मंजूरी दी थी, लेकिन उसे फलीभूत नहीं किया जा सका। नाम बदलने पर केन्द्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा, ”यह कमाल का आइडिया है। हमारे पास रॉयल बंगाल टाइगर है ही।’ हालांकि उन्होंने बंगाली नाम के बारे में इतना उत्साह नहीं दिखाया। उन्होंने कहा, ”बंगा (उच्चारण- बांगो) एक वाद्ययंत्र है और हमें यह नाम नहीं रखना चाहिए। बांग्ला का जो विकल्प दिया गया है, वह देशी शराब के लिए भी इस्तेमाल होता है, इससे भी समस्या हो सकती है।”
पश्चिम बंगाल का नाम बदलने के बाद सोशल मीडिया पर ममता सरकार की खूब खिंचाई हो रही है। यूजर्स ने कहा कि ”ममता ने पश्चिम बंगाल को बदलने का वायदा किया था, मगर नाम ही बदल दिया।” एक नजर यूजर्स के रिएक्शन पर:
https://twitter.com/TheVishwanath_/status/760469370699145216
What took the commies of West Bengal so long to drop "West"? ??? https://t.co/2AuiPGnrI8
— Yusuf Unjhawala ?? (@YusufDFI) August 2, 2016
West Bengal to be renamed as Bengal. Well, that's one way of getting ahead in the list of states. Ha ha
— Akshay Kumar Indian (@kumarakshay1) August 2, 2016
So West Bengal name will be changed? To Bangla may be
Grt
People who think they stay at Bangla(desh) will b happy
?? pic.twitter.com/mgWL1h4Hfq— Debjani???? (@devyanidilli) August 2, 2016
It is a good thing. When there is no "East Bengal", what's the point in continuing with West Bengal? https://t.co/RG4RK8z2Co
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) August 2, 2016
Dear Didi, Looking at ur Kind Nature..Why not rename West Bengal to Bengal Desh.. That way illegal immigrants will feel they are at home
— ROFL.Ai (@ROFL_India) August 2, 2016
READ ALSO: आनंदीबेन के इस्तीफे पर लालू ने इंग्लिश में किया ट्वीट, लोगों ने ऐसे बनाया निशाना
READ ALSO: श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की बॉयफ्रेंड के साथ लिपलॉक वाली तस्वीर हुई वायरल