Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद ऐसी कई कहानियां सामने आईं जिन्हें सुनने के बाद हर कोई भावुक हो गया। इस हादसे में किसी ने अपना बच्चा खोया तो किसी ने अपनी मां और किसी ने तो अपना पूरा परिवार। ऐसी ही एक कहानी ध्वनि की है। 23 जून को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए लंदन में ध्वनि बहुत ही खुश थीं और वह अपने माता-पिता और उनकी तरफ से चुनी गई ग्रेजुएशन की ड्रेस को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती थीं।
गुजरात के वासद शहर के रजनी पटेल और उनकी पत्नी दिव्याबेन ने भी ध्वनि को सरप्राइज देने के लिए स्नैक्स, नए जूते और एक घड़ी पैक की थी। उनके साथ यात्रा कर रही धवानी की मौसी हेमांगी पटेल भी थीं। ध्वनि ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘उन्होंने 20 जून के लिए उड़ान तय की थी, लेकिन इसे 16 जून और अंत में 12 जून तक आगे बढ़ा दिया, क्योंकि वे मेरे साथ ज्यादा समय बिताना चाहते थे क्योंकि मुझे अपने दीक्षांत समारोह के बाद प्लेसमेंट के लिए बैठना था। यह पहली बार था जब हमारे परिवार का कोई व्यक्ति विदेश में दीक्षांत समारोह में भाग ले रहा था। मैंने उनसे कहा कि वे कुछ दिन मेरे साथ रहें क्योंकि लंदन में मौसम आमतौर पर अच्छा रहता है।’
ध्वनि वापस अपने घर पर लौंटी
यह पूरा परिवार एअर इंडिया की ड्रीमलाइनर फ्लाइट में सवार था। लंदन में मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की स्टूडेंट ध्वनि घर वापस लौटी, लेकिन 14 जून को ही पहुंच सकी। उसने बताया, ‘इजरायल-ईरान संघर्ष के कारण मेरी फ्लाइट को ऑस्ट्रिया, फिर मिलान और फिर वापस यूके भेज दिया गया। मैंने एक नई फ्लाइट पकड़ी और 14 जून को पहुंची।’
उनके चचेरे भाई पार्थ पटेल ने कहा, ‘उन्होंने ध्वनि की पसंद की हर चीज पैक कर ली थी। उन्हें उम्मीद थी कि वे कुछ दिन उसके साथ रहेंगे, उसके बाद वह काम पर लग जाएगी।’ विमान में कई ऐसे और भी परिवार थे जो बच्चों के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन जा रहे थे। ड्रीमलाइनर दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाले दो अन्य लोग अहमदाबाद के प्रथम नंदा हैं। वह नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रहे थे और राजकोट की ग्रेसी सागपारिया हैं। वह एप्सम के क्रिएटिव आर्ट्स यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही थीं।
खतरे में एयर इंडिया की सुरक्षा साख
छोटा भाई भी चला गया
प्रथम न केवल अपने माता-पिता बल्कि अपने छोटे भाई प्रयास के खोने का भी शोक मना रहा है। प्रथम के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के अलावा, माता-पिता कार्गो मोटर्स समूह के संस्थापक प्रमुख प्रवेश नंदा और उनकी पत्नी नेहा ने सोचा कि वे प्रयास के लिए यूनिवर्सिटी की लिस्ट भी तैयार करेंगे। बिजनेस मैनेजमेंट के ग्रेजुएशन के छात्र प्रथम 16 जून को होने वाले दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए अपने परिवार का इंतजार कर रहे थे।
प्रमुख के छोटे भाई प्रणव ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘प्रयास भी विदेश में पढ़ना चाहता था, इसलिए परिवार ने सोचा कि यूनिवर्सिटी की तलाश करने का यह एक अच्छा अवसर होगा। किसी एक को चुनने से पहले उन्हें दो-तीन यूनिवर्सिटी का दौरा करना था।’ फैशन डिजाइन में चार साल का कोर्स पूरा करने वाली ग्रेसी ने याद करते हुए कहा, ‘मेरे पिता अकेले यात्रा करने से बहुत खुश नहीं थे क्योंकि 12 जून से तीन दिन पहले ही मेरी मां का वीजा रद्द हो गया था। मैंने उन्हें अपनी यात्रा जारी रखने के लिए प्रेरित किया क्योंकि वे इस अवसर को फिर से नहीं देख पाएंगे। वे सिर्फ मेरे लिए लंदन आ रहे थे।’ अहमदाबाद विमान हादसे के बाद डीजीसीए ने एक्शन लिया है। पढ़ें पूरी खबर…