प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में ‘स्मार्ट सिटीज मिशन’ लॉन्च कर दिया है। बालेवादी में शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे उद्घाटन कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री एम. वैंकेया नायडू बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष, महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी उपस्थित हैं। इसके साथ ही ‘स्मार्ट सिटी चैलेंज कॉम्पिटिशन’ के पहले चरण में चुने गए 20 शहरों में स्मार्ट सिटी योजनाओं का कार्यान्वयन भी शुरू हो गया है।
Live Updates:
मोदी ने कहा- ये चुनौती है। देश के सभी नागरिक इसे स्वीकार करें। स्मार्ट सिटी में शामिल होना हो। स्वच्छता हो। जब मैंने देश के लोगों से सुझाव मांगे। तो 25 लाख लोगों ने सुझाव दिए।
मोदी ने कहा- ऐसा शहर हो जहां पानी की बचत हो।
मोदी ने कहाः मैच हो ना हो पानी 365 दिन मैदान में छिड़का जाता है। लेकिन देश ने मान लिया कि अब पानी नहीं छिड़का जा रहा।
मोदी ने कहा- पानी का संकट है। मीडिया के लोग बात को कहां से कहां ले जाते हैं कि आप क्रिकेट भी नहीं देख सकते हैं।
मोदी ने कहा- सोलर शक्ति भविष्य है। बिजली को ज्यादा से ज्यादा बचाया जा सके ताकि वो गरीब के काम आएं।
मोदी ने कहा- ये इमारतों का खेल नहीं, हमें शहर की आत्मा बनाएं रखनी है।
मोदी ने कहा- हम शहर की अपनी अलग पहचान होती है।
मोदी ने कहा- शहरों का ताकत दें, ताकि वो लोगों की उम्मीद पर खरे उतर पाएं।
मोदी ने कहा- शहरों से लोगों की उम्मीद होती है। रात को खाकर सो पाउंगा, घर कुछ पैसे भेज पाउंगा।
There is a positive atmosphere,of competing on development works & that too in the spirit of Jan Bhagidari: PM Modi pic.twitter.com/UTyOm8xP0Y
— ANI (@ANI_news) June 25, 2016
मोदी ने कहा- स्वच्छता जनप्रिय मुद्दा हो गया। एक जमाना था जिसमें लोगों की जेब भरती थी वो ही स्कीम बेहतर बताई जाती थी। पहली बार ऐसा हुआ है कि पीएम कुछ दे नहीं रहा। ज्यादा से ज्यादा सलाह दे रहा है। सरकार कुछ भी नहीं दे रही फिर भी लोगों को जो सबसे अच्छी स्कीम लगी है। वो है स्वच्छता की स्कीम है।
मोदी ने कहा- हम आगे जाने के रास्ते तलाश कर रहे हैं। सभी शहरों में आगे बढ़ने का माहौल है। स्पर्धा का माहौल है।
पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं।
पुणे में पीएम मोदी स्मार्ट सिटीज मिशन का उद्घाटन करते हुए।
PM Narendra Modi launches smart city project in Pune (Maharashtra) pic.twitter.com/J7DCK0FtAz
— ANI (@ANI_news) June 25, 2016
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर 48 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ये रकम अगले पांच साल में खर्च होगी। यह सरकार की नए शहरी मिशनों के अंतर्गत परिकल्पित समग्र और एकीकृत शहरी विकास की शुरुआत होगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पहले चरण में चुने गए 20 शहरों में कुल 83 प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सबसे पहले मोदी सरकार के पहले बजट में घोषणा की गई थी।
PM Modi takes a look at various stalls at Smart city project venue in Pune (Maharashtra) pic.twitter.com/onzue8gP2b
— ANI (@ANI_news) June 25, 2016
इस मौके पर बाकी स्मार्ट सिटीज में लगभग 1,770 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 69 ऐसी परियोजनाएं भी शुरू की जाएंगी। इसके बाद पीएम मोदी ‘मेक योर सिटी स्मार्ट’ स्पर्धा का भी उद्घाटन करेंगे। परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर पहले बैच के सभी 20 स्मार्ट शहरों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा गया है।
यह है SMART CITY का पूरा CONCEPT, शहरों की सूरत बदलने के लिए क्या है मोदी का प्लान