देश में सेनाभर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। युवा प्रदर्शनकारी इस योजना को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी राजनीतिक पार्टियां सरकार के इस फैसले को लेकर सवाल उठा रही हैं और पुराने भर्ती सिस्टम को दोबारा से लागू करने की मांग कर रही है। इसी मुद्दे पर न्यूज 24 पर एक डिबेट आयोजित की गई, जिसमें सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया सरकार को घेरा।

भदौरिया ने अग्निपथ योजना पर बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को देश की जनता कि कोई भी चिंता नहीं है। वे अपने ही घुन में बिना किसी विपक्षी पार्टी से राय लिए बिना फैसला लेते हैं। उनका कोई भी फैसला लोकतांत्रिक नहीं होता है। रात 8:00 बजे आकर लॉकडाउन लगा देते हैं, इन्हें जनता की कोई भी चिंता नहीं है। यह एक ‘निर्दयी’ सरकार है। आगे उन्होंने कहा कि आज देश में सेनाभर्ती 4 साल के लिए की गई है। कुछ दिनों के बाद आईएएस और आईपीएस के लिए भी कुछ ऐसा ही किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि देश की पुरानी सेनाभर्ती प्रक्रिया दुनिया में सबसे अच्छी है किसी भी विदेशी देश उसकी तुलना करने की जरुरत नहीं है। हमारी देश की सेना ने सभी जंग जीती है, यह इसका प्रमाण है।  

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि जब सशस्त्र बलों, सुरक्षा और युवाओं के भविष्य की बात आती है तो सरकार के लिए पहले हड़ताल और बाद में सोचना उचित नहीं है। गांधी का कहना है कि जब यह नीति तैयार की जा रही थी तब इसके विभिन्न आयामों पर विचार नहीं किया गया था।

देश में पिछले 5 दिनों से अग्निपथ योजना को लेकर अलग-अलग हिस्सों में उग्र प्रदर्शन हो रहा है। बिहार में प्रदर्शन का सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों की ओर से रेलवे को निशाना बनाए जाने के साथ कारण आज रात आठ बजे तक सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। बिहार पुलिस के मुताबिक, पिछले 3 दिनों में कुल 138 FIR दर्ज की गई है और 718 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज और वीडियोग्राफी के जरिए हिंसा करने वालों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हिंसा भड़काने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।