पटना इंदौर एक्सप्रेस के चौदह कोच उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर के पास पुखराया में पटरी से उतर गए हैं। यह हादसा सुबह तीन बजे के आस पास हुआ। हादसे के वक्त ट्रेन से सफर कर रहे सभी यात्री गहरी नींद में सोए हुए थे। इस हादसे में अब तक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 45 लोगों के मरने की खबर आ रही है वहीं कई यात्री हादसे में घायल भी हो गए हैं। बचाव दल और आस पास को लोग बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। अभी इस हादसे की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही हैं। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डीजीपी को हालात पर नजर रखने का आदेश दिया है। अबतक कुल 45 शवों को निकाला जा चुका है।