Sikkim State Lottery Result Today, Sikkim State Lotteries 11.55 am Morning Result: रविवार (10फरवरी 2019) को सिक्किम लॉटरी विभाग DEAR WAKE MORNING लकी ड्रॉ के परिणाम घोषित कर दिए हैं। ड्रॉ का पहला इनाम लॉटरी नंबर 69E 21656 ने जीता है, इस विनर को 26 लाख रुपए की इनाम राशि दी जाएगी। जबकि दूसरे विजेता को  9000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस लॉटरी से जुड़ी प्रक्रिया गंगटोक के देवली में स्थित वित्त, राजस्व और व्यय विभाग के कार्यालय में होती है। सरकार ने इस लॉटरी के एक टिकट का दाम 6 रुपए तय कर रखा है। लॉटरी विभाग कुछ ही देर में विजेताओं की घोषणा करने वाला है। जिन लोगों ने आज के लॉटरी टिकट खरीदे हैं, वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.sikkimlotteries.com पर नतीजे देख सकते हैं। हालांकि वेबसाइट पर नतीजे जारी होने में थोड़ा वक्त लग रहा है। लेकिन Sikkim State Lottery के यूट्यूब चैनल पर नतीजे लाइव हो चुके हैं।

लॉटकी के परिणाम देखने के लिए www.sikkimlotteries.com या www.lotterysambadresult.in पर जाएं। यहां होमपेज पर आपको PDF का विकल्‍प मिलेगा। क्योंकि काफी तदाद में लोगों की लॉटरी लगती है, जिन के सभी का नंबर लिखना मुश्किल है। इसलिए नतीजे पीडीएफ फाइल में अपलोड किए जाते हैं। वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करेंगे तो एक फाइल डाउनलोड होगी जिसमें सभी विजेताओं के लॉटरी टिकटों के नंबर होंगे। इसके अलावा लकी ड्रॉ का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर भी होता है। आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। इनमें तीसरा पुरस्‍कार जीतने वाले को 500 रुपए, चौथा 250 रुपए और पांचवां इनाम जीतने वालों को 120 रुपए हासिल होंगे। लॉटरी के लकी ड्रॉ में सांत्‍वना पुरस्‍कार भी दिए जाएंगे।

Live Blog

Highlights

    13:39 (IST)10 Feb 2019
    इनाम का दावा करने के लिए ध्यान रखें ये बातें

    10,000 रुपए से ऊपर के इनाम का दावा सिक्किम स्टेट लॉटरी से उपलब्ध दावा फॉर्म का उपयोग करके किया जा सकता है। यदि आप इनाम जीतते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपने अपने जीतने वाले टिकट पर हस्ताक्षर किया और अपना पता लिखा है, ताकि यदि आपका टिकट खो जाए तो कोई अन्य व्यक्ति आपके टिकट का उपयोग करके इनाम पर दावा न कर सके।

    13:12 (IST)10 Feb 2019
    ऐसे चेक करें आपकी लॉटरी के परिणाम

    सिक्किम लॉटरी का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.sikkimlotteries.com/ पर जाएं। यहां होम पेज पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे। एक DBF और दूसरा PDF। अब इनमें से किसी एक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही विजेताओं के टिकट नंबर की पूरी लिस्ट आपके सामने होगी।

    12:39 (IST)10 Feb 2019
    Sikkim State Lottery के रिजल्ट जारी, इस लकी विजेता ने जीता 26 लाख रुपए का पहला इनाम

    Sikkim State Lottery ने रविवार (10फरवरी 2019) को  DEAR WAKE MORNING लकी ड्रॉ के परिणाम घोषित कर दिए हैं। ड्रॉ का पहला इनाम लॉटरी नंबर 69E 21656 ने जीता है, इस विनर को 26 लाख रुपए की इनाम राशि दी जाएगी। 

    12:12 (IST)10 Feb 2019
    Sikkim State Lottery का रिजल्ट इस फॉर्मेट में जारी किया जाएगा

    Sikkim State Lottery की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। दरअसल इसमें कई लाख लोगों की लॉटरी लगने वाली है इसलिए सभी का नंबर लिखना मुश्किल है सिर्फ पीडीएफ फाइल अपलोड कर दी जाएगी।

    11:45 (IST)10 Feb 2019
    10 विजेताओं को मिलेगा 9-9 हजार रुपए का इनाम

    सिक्किम लॉटरी का दूसरा प्राइज 9,000 रुपए का है। यह 10 विजेताओं को दिया जाएगा। मतलब जिन विजेताओं का टिकट सेंकंड प्राइज के लिए सिलेक्ट किया जाएगा, उन्हें 9,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा।