Sikkim State Lottery Result Today, Sikkim State Lotteries 11.55 am Morning Result: सिक्किम सरकार के लॉटरी विभाग की ओर से 29 जनवरी 2019 की Dear Morning लॉटरी के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। लकी ड्रॉ खुलने का आधिकारिक समय सुबह 11.55 बजे रहा। इस लॉटरी के नतीजे http://www.lotterysambadresult.in या http://www.sikkimlotteries.com पर चेक किए जा सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर रिजल्ट PDF फाइल के रूप में डाले जाते हैं। ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि ड्रॉ के फौरन बाद सभी का नाम डाल पाना संभव नहीं है। लकी ड्रॉ का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर भी होता है। लगभग 20 मिनट के भीतर हर इनाम के विजेता का ऐलान कर दिया जाता है।
इस लॉटरी का संचालन सिक्किम का सरकारी लॉटरी विभाग करता है। यही विभाग रोज अलग-अलग लॉटरी के परिणाम घोषित करता है। इससे जुड़ी प्रक्रिया गंगटोक के देवली में स्थित वित्त, राजस्व और व्यय विभाग के कार्यालय में होती है। सरकार ने इस लॉटरी के एक टिकट का दाम 6 रुपये तय कर रखा है। बता दें कि एक टिकट पर केवल एक ही इनाम हासिल किया जा सकता है। विभाग ने कुल 3.60 करोड़ टिकट छापे हैं।
इस तरह चेक करें रिजल्ट: लकी ड्रॉ का रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले http://www.sikkimlotteries.com या http://www.lotterysambadresult.in पर जाना होगा। यहां होमपेज पर आपको PDF का विकल्प मिलेगा। इसपर क्लिक करेंगे तो एक फाइल डाउनलोड होगी जिसमें सभी विजेताओं के लॉटरी टिकटों के नंबर होंगे।
क्या हैं इनाम: सिक्किम डियर मॉर्निंग लॉटरी में पहला इनाम 26 लाख रुपये का मिलेगा। दूसरा इनाम जीतने वाले को 9,000 रुपये मिलेंगे। तीसरा पुरस्कार 500 रुपये का है। चौथा इनाम जीतने वाले को 250 रुपये तथा पांचवे इनाम के विजेता को 120 रुपये हासिल होंगे। लॉटरी के लकी ड्रॉ में सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।