केंद्र सरकार ने एक्टर अमिताभ बच्चन को ‘अतुल्य भारत’ का ब्रांड एंबैसेडर बनाने का फैसला फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है। एशिया न्यूज इंटरनेशनल ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि पनामा पेपर्स लीक मामले में अमिताभ का नाम आने की वजह से ऐसा किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला इसी महीने लिया जाना था, लेकिन इसे आगे के लिए टाल दिया गया। सूत्र ने कहा, ”अमिताभ को क्लीनचिट मिलने के बाद ही इस मामले में फैसला लिया जाएगा।”
बता दें कि पनामा की लॉ फर्म मोसेका फोंसेका के लीक दस्तावेजों की जांच करने के बाद द इंडियन एक्सप्रेस ने बताया था कि अमिताभ बच्चन ने टैक्स हैवन समझे जाने वाले देशों में कंपनियां खोलीं। अमिताभ के अलावा उनकी बहू ऐश्वर्या का भी इस खुलासे में नाम सामने आया था। हालांकि, अमिताभ ने इसे खारिज करते हुए आशंका जताई थी कि उनके नाम का ‘दुरुपयोग’ हुआ। अमिताभ ने यह भी कहा कि द इंडियन एक्सप्रेस में जिन कंपनियों का जिक्र है, उनमें से किसी के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
पनामा पेपर्स लीक से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
