सियाचिन में एम्युनिशन बंकर में भीषण आग लगने से एक अफसर की मौत हो गई है। हादसे में 5 जवान घायल भी बताए जा रहे हैं। अभी तक इस हादसे को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। शुरुआती इनपुट के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से वो आग लगी और उसी में एक अफसर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ दूसरे टेंट तक आग की लपटें पहुंच गई थीं।

कैसे हुआ हादसा?

मृतक अफसर की पहचान कैप्टन अनशुमन सिंह के रूप में हुई है, वहीं जो घायल हैं, उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। इससे पहले भी ऐसी आग की घटनाएं हुई हैं, लेकिन सियाचिन जैसी जगह पर शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा होना सभी को हैरान कर गया है। हादसा देर रात साढ़ें तीन बजे का बताया जा रहा है। आग लगने के तुरंत बाद फंसे जवानों को वहां से बाहर निकाला गया, लेकिन एक अधिकारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सियाचिन में सेना की ताकत

बड़ी बात ये है कि सेना ने इसे एक हादसा ही बताया है, यानी कि किसी भी तरह का साजिश वाला एंगल नकार दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को सियाचिन में भारतीय सेना काफी सक्रिय दिखाई दी थी। नियंत्रण रेखा पर तोपों को आजमाया गया था। दुश्मनों को साफ संदेश देने का काम हुआ था कि हर चुनौती से निपटा भी जाएगा और मुंहतोड़ जवाब भी देने से पीछे नहीं हटा जाएगा।